दरोगा जी ने दे दी है ऐसी वार्निंग, ताजिया हथियार लहराने वालों की खैर नहीं..

मुहर्रम को लेकर कमालपुर चौकी पर शांति समिति की बैठक सम्पन्न
दोनों समुदायों के संभ्रांत नागरिक और ताजियादार रहे बैठक में शामिल
ताजिया जुलूस में शस्त्र ले जाने और प्रदर्शन पर पूर्ण प्रतिबंध
त्योहार में खलल डालने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई
चंदौली जिले के कमालपुर चौकी परिसर में गुरुवार को मुहर्रम त्योहार के दृष्टिगत शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें हिन्दू और मुस्लिम समुदाय के संभ्रांत नागरिकों, ताजियादारों और पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने भाग लिया। बैठक का मुख्य उद्देश्य मुहर्रम का पर्व शांतिपूर्वक और सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराना था।

बैठक की अध्यक्षता धीना थाना प्रभारी भूपेंद्र कुमार निषाद ने की। उन्होंने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि इस वर्ष ताजियाओं की ऊंचाई 10 फीट से अधिक नहीं होनी चाहिए और जुलूस के दौरान किसी भी प्रकार के शस्त्र का प्रदर्शन या प्रयोग पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। उन्होंने दो टूक कहा कि “त्योहार में अराजकता फैलाने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।”

थाना प्रभारी ने बताया कि अराजक तत्वों पर निगरानी रखने के लिए पुलिस टीम गठित कर दी गई है, जो गश्त के साथ सतत निगरानी करेगी। उन्होंने दोनों समुदायों के नागरिकों से अपील की कि यदि किसी व्यक्ति द्वारा माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया जाए, तो उसकी तत्काल सूचना पुलिस को दी जाए, ताकि समय रहते उचित कार्रवाई की जा सके।
ताजिया जुलूस के लिए दिशा-निर्देश भी जारी किए गए, जिनमें स्पष्ट रूप से कहा गया कि जुलूस तयशुदा मार्ग से ही निकाला जाए और ताजिया को निर्धारित चौक पर ही रखा जाए। साथ ही समय से कर्बला में ताजिया दफन कर त्योहार को शांतिपूर्वक समाप्त किया जाए।
इस अवसर पर चौकी प्रभारी सतीश कुमार के अलावा स्थानीय समाजसेवी और समुदाय के प्रमुख लोग जैसे पप्पू अली, इमरान अहमद, नसीम अली, वकीलू रहमान, तसउवर अली, नौशाद अली, कयामुद्दीन, मुन्ना अली, सलीम, अहमद अली, मुस्ताक अली, राजू सलमानी, अख्तर अली, मजीद आदि मौजूद रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*