जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

ये है चंदौली लोकसभा चुनाव में आए पुलिस प्रेक्षक का मोबाइल नंबर, गड़बड़ियों की करें शिकायत

किसी अधिकारी को कहीं कोई सन्देह हो तो वो अपने उच्चाधिकारियों से बात करें साथ ही चुनाव ड्यूटी संबंधित जो भी राइटअप है उसका भली भांति अवलोकन कर लें।
 

पुलिस प्रेक्षक ने लिया तैयारियों का जायजा

सुरक्षा व्यवस्था के साथ साथ आदर्श आचार संहिता पर जोर

मोबाइल नंबर 7839859011 किया जारी  

चंदौली जिले के लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के मद्देनजर स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण ढंग निर्वाचन सम्पन्न कराने हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा संसदीय क्षेत्र चंदौली लोकसभा के लिए पुलिस प्रेक्षक अधिकारी की तैनाती कर दी है। चन्दौली लोक सभा क्षेत्र के लिए भारत निर्वाचन आयोग ने 2013 बैच के अधिकारी आई.पी.एस. श्री हितेश चौधरी को पुलिस प्रेक्षक नियुक्त किया है।

पुलिस प्रेक्षक ने जनपद में आदर्श आचार संहिता के अनुपालन एवं निगरानी के लिए गठित विभिन्न टीमों के नोडल अधिकारियों से ताजा स्थिति की जानकारी ली।

पुलिस प्रेक्षक हितेश चौधरी (IPS) ने कहा कि निर्वाचन के दौरान आने वाली शिकायतों का न सिर्फ गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हो बल्कि सभी शिकायतों पर त्वरित गति से कार्यवाही की जाए। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी पूरी निष्पक्षता के साथ मतदान प्रक्रिया सम्पूर्ण कराएं।किसी अधिकारी को कहीं कोई सन्देह हो तो वो अपने उच्चाधिकारियों से बात करें साथ ही चुनाव ड्यूटी संबंधित जो भी राइटअप है उसका भली भांति अवलोकन कर लें।

पुलिस प्रेक्षक ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 से सम्बंधित शिकायतों व सुझाव के लिए जारी किया मोबाइल नम्बर- 7839859011 सबको नोट करने के लिए कहा, ताकि समय से सूचना दे सकें।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*