सड़क के साथ-साथ रेल की पटरियों की सुरक्षा, पुलिस ने शुरू की पेट्रोलिंग
पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में सुरक्षा के लिए पहल
मुगलसराय व सकलडीहा पुलिस टीम ने की गश्त
रेलवे पटरियों का किया गया निरीक्षण
चंदौली जिले में पुलिस न सिर्फ सड़क पर पेट्रोलिंग कर रही है, बल्कि रेल की पटरियों भी रेल की सुरक्षा के लिए गश्त करने का आदेश पुलिस कप्तान ने दे रखा है। इसका असर चंदौली पुलिस को दिखाई देने लगा है और कई इलाकों में पुलिस के जवान रेल की पटरियों पर मंगलवार को गश्त करते हुए देखे गए।
जिले के पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने के दृष्टिगत थाना मुगलसराय व थाना सकलडीहा पुलिस टीम द्वारा सुरक्षा के दृष्टिगत रेलवे पटरी का औचक निरीक्षण किया गया, जिससे रेलवे सम्पत्तियों की सुरक्षा, असमाजिक तत्वों पर आवश्यक विधिक कार्यवाही और यात्रियों की सुरक्षा की जा सके।
इस निरीक्षण के दौरान, पुलिस टीम रेलवे पटरियों की स्थिति, आसपास के क्षेत्र की सुरक्षा, और संभावित खतरों की पहचान की गई।
पुलिस टीम द्वारा औचक निरीक्षण के उद्देश्य -
1. रेलवे पटरियों पर संभावित खतरों की पहचान करना।
2. यात्रियों और रेलवे कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करना।
3. रेलवे बुनियादी ढांचे की सुरक्षा की जांच करना।
4. आवश्यक कार्रवाई के लिए रेलवे अधिकारियों को सूचित करना।
इसके साथ ही साथ जनपद में कानून व सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने के दृष्टिगत एवं जनपद में चाक-चौबन्द सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था हेतु समस्त थाना प्रभारी/ चौकी प्रभारियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत पर्याप्त पुलिस बल के साथ किया गया फ्लैग मार्च। फ्लैग मार्च कर आमजनमानस को आश्वस्त गया कि जनपद चन्दौली पुलिस शांति,सौहार्द एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कटिबद्ध है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*