चंदौली में होगी पुलिस भर्ती परीक्षा, 3576 अभ्यर्थी परीक्षा में होंगे शामिल
डीएम एसपी ने की पुलिस भर्ती परीक्षा की तैयारी
आगामी पुलिस भर्ती परीक्षा के सफल आयोजन हेतु जिलाधिकारी
पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में बैठक संपन्न
चंदौली जिले में आगामी पुलिस भर्ती परीक्षा को पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण ढंग से आयोजित कराए जाने हेतु जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे और पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान नोडल अधिकारी शशि भूषण भी उपस्थित रहे।
जिलाधिकारी ने बैठक के दौरान पुलिस भर्ती परीक्षा की पूरी प्रक्रिया को पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण ढंग से आयोजित कराए जाने हेतु सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जिन भी अधिकारियों की ड्यूटी परीक्षा के दौरान लगाई गई है वे सभी शासन की गाइड लाइन के अनुसार पूरी परीक्षा को आयोजित कराएं, इसमें किसी भी तरह की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी।उन्होंने सेंटर पर प्रवेश के दौरान कड़ाई से चेकिंग करने के निर्देश दिए।
पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने बैठक के दौरान कहा कि सम्पूर्ण परीक्षा को पारदर्शी ढंग से सम्पन्न कराया जाएगा। यदि अवांछित तत्वों द्वारा कहीं भी नकल कराने का मामला संज्ञान में आया तो संबंधित के विरुद्ध कड़ी विधिक कार्यवाही की जाएगी। सभी सेंटर पर प्रवेश पत्र एवं चेहरे के अच्छे से मिलान के बाद ही अभ्यर्थियों को अंदर जाने दिया जाएगा।
जनपद में भर्ती परीक्षा के पर्यवेक्षण हेतु नामित अधिकारी शशि भूषण जी ने बताया कि जनपद में कुल 3576 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे। सेंटर पर अभ्यर्थियों को 8 बजे से 9.30 तक प्रवेश दिया जाएगा। 9.30 के उपरांत किसी दशा में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। उन्होंने सेक्टर मजिस्ट्रेट से अपने अपने सेंटर का नक्शा बनाने एवं सभी केंद्र व्यवस्थापकों को अपने अच्छे से अपने दायित्व का निर्वहन करने के लिए निर्देशित किया।
बैठक के दौरान एडिशनल एसपी विनय सिंह, उपजिलाधिकारी अविनाश कुमार, विराग पांडेय, ट्रेजरी ऑफिसर, जिला विद्यालय निरीक्षक एवं बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*