आखिर किस महिला पुलिस अफसर को देंगे थाने की कमान, वंदना सिंह का किस्सा सुन दुविधा में होंगे पुलिस कप्तान..!

हर जिले में एक और थाने का चार्ज देने का फरमान
महिला प्रभारी के साथ किसी और थाने का मिलेगा चार्ज
ऐसा है चंदौली जिले का हाल
जिले में एक इंस्पेक्टर और 6 सब इंस्पेक्टर हैं तैनात
2020 में काफी चर्चा में रहीं थीं वंदना सिंह की तैनाती
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के हर जिले में महिला थाना प्रभारी के साथ-साथ एक और थाने का चार्ज किसी महिला इंस्पेक्टर या सब इंस्पेक्टर को देने का निर्देश दे रखा है। ऐसी स्थिति में जनपद चंदौली में भी किसी महिला इंस्पेक्टर या उप निरीक्षक को एक और नए थाने की कमान दी जानी है। इसके लिए पुलिस अधीक्षक अपने स्तर से तैयारी शुरू कर रहे होंगे, लेकिन जिले में यह काम कठिन होगा। मौजूदा पुलिस अधिकारियों में किसको कहां तैनात करते हैं।

आपको बता दें कि जनपद में केवल एक इंस्पेक्टर और 6 सब इंस्पेक्टर के रूप में कुल 7 महिला पुलिस अधिकारी हैं, जिनमें से 5 को अलग-अलग स्थानों पर तैनाती दी गई है, जबकि 1 उप निरीक्षक को पुलिस अधीक्षक कार्यालय से सम्बद्ध किया गया है।
एकमात्र महिला इंस्पेक्टर श्यामा तिवारी
आपको बता दें कि जिले में एकमात्र महिला इंस्पेक्टर श्यामा तिवारी को अलीनगर थाना परिसर में मौजूद महिला थाने का प्रभारी बनाकर कार्यभार सौंपा गया है, जहां वह महिलाओं से संबंधित समस्याओं और विवादों को सुलझाने के लिए कोशिश करती रहती हैं और अपने स्तर से मामले को निपटने के साथ-साथ परामर्श देकर पति-पत्नी के विवाद भी सुलझाती हैं। इसके साथ-साथ वह अन्य जगहों पर लगने वाले ड्यूटी में भी बुलाई जाती हैं, जिससे महिला थाने का कामकाज प्रभावित होता है।
इसके अलावा देखा जाए तो चंदौली जिले में रीता देवी, मीरा यादव, खुशबू यादव, प्रियंका सिंह, गीता देवी और गुड़िया यादव के रुप में जिले में 6 उप निरीक्षक तैनात हैं, जिनमें से रीता देवी, मीरा यादव और खुशबू यादव 2013 बैच की उपनिरीक्षक हैं, जिनको 2015 में तैनाती दी गई थी। वहीं चंदौली जनपद में आने के बाद तत्कालीन पुलिस अधीक्षक में इनको अलग-अलग थानों में जरूरत के हिसाब से तैनात कर दिया था।
कुल 6 महिला उपनिरीक्षक
उप निरीक्षक के पद पर सैयदराजा में तैनात रीता देवी, सकलडीहा में उप निरीक्षक के पद पर मीरा यादव, मुगलसराय थाने में उप निरीक्षक खुशबू यादव तथा प्रियंका सिंह चकिया में उप निरीक्षक के पद पर गुडिया यादव तैनात हैं। यह तीनों लोग 2013 बैच की उपनिरीक्षक हैं और इनको 2015 में तैनाती मिली है। गीता देवी फिलहाल पुलिस अधीक्षक कार्यालय में हैं।
वंदना सिंह संभाल चुकी हैं सकलडीहा कोतवाली
आपको याद होगा कि चंदौली जिले में जून 2020 में पहली बार किसी महिला को किसी कोतवाली का कोतवाल बनाया गया था। यह गौरव जिले की सकलडीहा कोतवाली को हासिल हुआ था, जब सकलडीहा कोतवाली की कमान पहली बार महिला प्रभारी को सौंपते हुए तत्कालीन एसपी हेमंत कुटियाल ने वंदना सिंह की तैनाती कर दी थी।
सकलडीहा कोतवाली में वह कई कार्यों को लेकर चर्चा में भी रहीं, जिससे उनको शहाबगंज थाने का प्रभार दे दिया गया। सत्ता पक्ष से जुड़े विधायक का कनेक्शन होने की वजह से वह कई मामलों को लेकर स्थानीय लोगों के साथ विवादों में भी रहीं। वही तत्कालीन पुलिस अधीक्षक में ड्यूटी के दौरान सोते हुए पकड़े जाने पर उनको शहाबगंज थाने से हटाकर लाइन हाजिर कर दिया था। उसके बाद वह गैर जनपद चली गयीं। उसके बाद से चंदौली जनपद में किसी भी महिला पुलिस इंस्पेक्टर या सब इंस्पेक्टर को किसी और थाने की कमान नहीं दी गई।
चंदौली जिले के पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अनिल कुमार के सामने एक बड़ा चैलेंज होगा कि वह इनमें से कि पुलिस अधिकारी को किस थाने के कमान देते हैं या वह इसके लिए आला अधिकारियों से किसी अन्य महिला पुलिस अधिकारी के डिमांड करते हैं। क्योंकि चंदौली जिले में एक मात्र महिला इंस्पेक्टर के रूप में श्यामा तिवारी ही हैं, जो महिला थाने की प्रभारी बनकर काम कर रही हैं।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*