सिपाही से दारोगा बन गए ये डेढ़ दर्जन पुलिसकर्मी, जानिए किसको मिला प्रमोशन

विभाग में अच्छे काम से मिला प्रमोशन
इन थानों के हेडकांस्टेबल बने उपनिरीक्षक
पुलिस कप्तान ने दी बधाई
चंदौली जिले में डेढ़ दर्जन पुलिसकर्मियों को सिपाही से उपनिरीक्षक बनने का मौका मिला है। पुलिस विभाग द्वारा जारी की गई प्रमोशन लिस्ट के बाद चंदौली जिले की पुलिस कप्तान में सभी को नए पद व दायित्व के लिए बधाई की है और दायित्वों के निर्वहन और बेहतर तरीके से करने की बात कही है।

जनपद चन्दौली में नियुक्त मुख्य आरक्षी नागरिक पुलिस से उप निरीक्षक नागरिक पुलिस पद पर पदोन्नत हुए 18 पुलिसकर्मियों को पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार द्वारा उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं दी गयी हैं। साथ ही साथ नयी जिम्मेदारियों को बेहतर तरीके से निभाने की बात कही गयी है। जिले में उपनिरीक्षक बनने वालों में ये डेढ़ दर्जन पुलिसकर्मी शामिल हैं...
1• रामजतन यादव -थाना धीना
2•लाल मोहर राम- थाना सकलडीहा
3•रणजीत सिंह- थाना मुगलसराय
4•पवन कुमार- नक्सल सेल
5•शिवानन्द सिंह- थाना अलीनगर
6•संजय कुमार राय- थाना इलिया
7•बालेन्द्र यादव- पुलिस लाइन
8•सुरेन्द्र नाथ पाण्डेय- थाना बबुरी
9•रविन्द्र प्रताप सिंह- एल0आई0यू0
10•शमीमुद्दीन अंसारी- पुलिस लाइन
11•हरिकेश सिंह- पेशी
12•सुरेन्द्र राम मिश्रा-थाना मुगलसराय
13•रामनक्षत्र- थाना सकलडीहा
14•मोहन राम- थाना शहाबंगज
15•रामनाथ यादव- थाना धीना
16•गोरखनाथ मिश्र- न्यायिक सम्मन सेल
17•बृजेश कुमार सिंह- थाना अलीनगर
18•श्रवण कुमार सिंह- पुलिस लाइन
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*