जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

जिले के कई मतदान स्थलों पर अब भी समस्याएं बरकरार, डीएम साहब देखिए कैसे होगा ज्यादा मतदान

निर्वाचन आयोग द्वारा बूथों पर न्यूनतम सुविधाओं को दुरुस्त करने निर्देश दिया गया है। दूसरी तरफ संबंधित विभाग मानो सो रहा है।
 

जिले के कई मतदान स्थलों पर सुविधाओं का टोटा

आज भी कई स्कूलों में बिजली-पानी-शौचालय नहीं है दुरुस्त

रैंप रेलिंग जैसी सुविधाएं नहीं हैं उपलब्ध

SDM के निर्देश का नहीं दिख रहा असर

चंदौली जिले के बरहनी विकास खंड क्षेत्र के कई मतदान स्थलों पर आज भी बिजली, पानी, शौचालय और रैंप रेलिंग जैसी सुविधाएं उपलब्ध नहीं हैं, जबकि चुनाव को लेकर जिला प्रशासन काफी समय से व्यवस्था चुस्त दुरुस्त करने में लगा हुआ है। क्षेत्र में 12 से अधिक मतदान स्थलों पर अब भी समस्याएं बरकरार हैं।

जानकारी के अनुसार उप जिला निर्वाचन अधिकारी अनुपम मिश्र ने शनिवार को जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ सकलडीहा और चहनिया ब्लॉक के 12 बूथों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सचिव, प्रधानाध्यापक और ग्राम प्रधानों को बूथों की व्यवस्था दुरुस्त कराने का निर्देश दिया।

Polling Booth

उप जिला निर्वाचन अधिकारी अनुपम मिश्रा ने सकलडीहा, खड़ेहरा, मनिहरा, पूर्व माध्यमिक विद्यालय मथेला, खंडवारी देवी इंटर कॉलेज, बाल्मिकी इंटर कॉलेज, आंगनबाड़ी केंद्र पूरा और पंचायत भवन फूलपुर का निरीक्षण किया। आंगनबाड़ी केंद्र पूरा पर निर्माण कार्य चल रहा था। एसडीएम ने बूथों पर पानी, बिजली, रैंप, शौचालय, छाया आदि व्यवस्था दुरुस्त कराने का निर्देश दिया।

आपको बता दें कि निर्वाचन आयोग द्वारा बूथों पर न्यूनतम सुविधाओं को दुरुस्त करने निर्देश दिया गया है। दूसरी तरफ संबंधित विभाग मानो सो रहा है। बीआरसी बरहनी से प्राप्त आंकड़ों पर गौर करें तो ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सहायक रिटर्निंग ऑफिसर ने प्राथमिक विद्यालय सिरकलपुर में पेयजल अनुपलब्ध होने की टिप्पणी की है।

Polling Booth

वहीं प्राथमिक विद्यालय घोसवा, प्राथमिक विद्यालय सबल जलालपुर और कंपोजिट विद्यालय महुंजी में शौचालय क्रियाशील न होने की शिकायत है। वहीं प्राथमिक विद्यालय डेढ़गांवा, काजीपुर, सिधना, उच्च प्राथमिक विद्यालय जेवरियाबाद, खेदाई नारायणपुर, कंपोजिट विद्यालय पिपरदहा, भतीजा और सुनडेहरा में रैंप रेलिंग न होने तो प्राथमिक विद्यालय बाकरपुर और कंपोजिट विद्यालय सेवखरी में बिजली नहीं होने पर आपत्ति जताई गई है। कमियों की सूची बनाकर संबंधित विभाग को सौंप दी है।

इस संबंध में बीईओ बरहनी राम आसरे का कहना है कि संबंधित प्रधानाध्यापकों को कमियों को दूर करने के लिए निर्देशित कर दिया गया है। अगर कमियों को दूर नहीं किया जाता है कि उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*