जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

पुष्टाहार के नाम पर बट जा रहा था जहर, गर्भवती महिलाओं को घटिया किस्म का दाल मिलने पर हंगामा, SDM ने दिया जांच का आदेश

दुल्हीपुर आंगनबाड़ी केंद्र पर गर्भवती व धात्री महिलाओं को घटिया किस्म का दाल मिलने पर महिलाओं ने हंगामा करना प्रारंभ कर दिया और थोड़ी ही देर में ग्रामीणों ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया।
 

चंदौली जिले के पीडीडीयू नगर दुल्हीपुर ग्राम सभा के ग्रामीणों ने बाल विकास पुष्टाहार कार्यालय पर गर्भवती व धात्री महिलाओं को घटिया किस्म का दाल मिलने पर जमकर हंगामा काटा। ग्राम प्रधान ने एसडीएम को अवगत कराते हुए कहा कि दोषियों को कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए। वही एसडीएम अविनाश कुमार ने बताया कि जांच कर जो भी दोषी है उनके ऊपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

आपको बता दें कि दुल्हीपुर आंगनबाड़ी केंद्र पर गर्भवती व धात्री महिलाओं को घटिया किस्म का दाल मिलने पर महिलाओं ने हंगामा करना प्रारंभ कर दिया और थोड़ी ही देर में ग्रामीणों ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। वायरल खबर पर संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी पीडीडीयू नगर अविनाश कुमार को तुरंत मौके पर जाने के लिए कहा। मौके की नजाकत को भापते हुए उप जिलाधिकारी अविनाश कुमार मौके पर पहुंचे ग्रामीणों की बात सुने और वहां पर रखी हुई दलिया को भी देखा,ग्रामीणों से उन्होंने उचित कार्रवाई करने की बात भी कहीं। सीडीपीओ नंदिनी शुक्ला ने कहा कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ती मालती देवी व सहायिका उर्मिला देवी को कारण बताओं नोटिस जारी कर दिया गया है नेफेड द्वारा खाद्य वस्तुएं वितरित की जाती है जो कि बंद बोरियों में होता है जिसको देखा नहीं जा सकता।इस तरह की यह पहली घटना है। इस तरह का मामला संज्ञान में नहीं आया था। फिर भी ग्रामीणों की मांग पर उचित कार्रवाई किया जाएगा। ग्राम प्रधान आनंद गुप्ता ने कहा कि लापरवाह आंगनबाड़ी कर्मियों के प्रति उदासीनता ठीक नहीं है उन्होंने उप जिलाधिकारी अविनाश कुमार से मांग किया कि दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए।


इस संबंध में एसडीम अविनाश कुमार ने बताया कि दाल में सीलन लगने के कारण काला दिख रहा था। सीडीपीओ को निर्देश किया गया है। जांच कर जो भी दोषी है उनके ऊपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*