जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

कहां लापता हैं मुगलसराय के विधायक, बिजली मांग रही है इलाके की जनता

 चंदौली जिला मुख्यालय के पास जसुरी, चकिया, पुरवां, पड़यां, धूरीकोट जैसे गांव के लोगों ने बताया कि 48 घंटे से बिजली की सप्लाई बाधित है और हम लोग कई बार पावर हाउस और जिलाधिकारी के कंट्रोल रूम में फोन कर चुके हैं, लेकिन अभी तक बिजली सप्लाई बहाल नहीं हो पा रही है। 
 

मुगलसराय विधानसभा के इन इलाकों में अंधेरा

नहीं आ रही है 50 घंटे से बिजली

 आखिर कहां जनरेटर चलाकर खुद एसी में सो रहे हैं विधायक जी
 

चंदौली जिले में समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक और सपा नेता मनोज कुमार सिंह डब्लू के आंदोलन की धमकी के बाद सैयदराजा इलाके में बिजली सप्लाई बहाल कर दी गई, लेकिन चंदौली जिला मुख्यालय के पास स्थित कई गांव में पिछले 48 घंटों से बिजली सप्लाई बंद है और लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसको देखने के लिए ना तो कोई जनप्रतिनिधि तैयार है और ना ही अधिकारी इस बात का संज्ञान ले रहे हैं।

डीएम कार्यालय में सप्लाई जारी है, लेकिन अलीनगर फीडर सप्लाई बंद है । क्योंकि बिजली विभाग के कर्मचारियों ने अलीनगर के फीडर में से किसी सामान के निकाल लेने के कारण बिजली सप्लाई नहीं हो रही है।

 चंदौली जिला मुख्यालय के पास जसुरी, चकिया, पुरवां, पड़यां, धूरीकोट जैसे गांव के लोगों ने बताया कि 48 घंटे से बिजली की सप्लाई बाधित है और हम लोग कई बार पावर हाउस और जिलाधिकारी के कंट्रोल रूम में फोन कर चुके हैं, लेकिन अभी तक बिजली सप्लाई बहाल नहीं हो पा रही है। 

वहीं मुगलसराय और अलीनगर के कई इलाकों में भी ऐसी ही सूचना मिल रही है। बताया जा रहा है कि लौंदा, जगदीशसराय, झांसी, गंजख्वाजा, जंसो की मड़ई, पचफेड़वा जैसे इलाकों में भी बिजली सप्लाई बंद कर रखी गयी है। कई गांवों में भी लगभग 50 से अधिक घंटे से बिजली सप्लाई को लेकर लोग परेशान हैं और कई बार इसके लिए स्थानीय विधायक समेत अन्य लोगों की गुहार लगा चुके हैं, लेकिन किसी ने अभी तक बिजली सप्लाई बहाल कराने के लिए कोई पहल नहीं की है।

 लोगों का कहना है कि जहां पर जनप्रतिनिधि आंदोलन की धमकी दे रहे हैं, केवल वहीं पर बिजली सप्लाई बहाल की जा रही है। लेकिन मुगलसराय के विधायक और विपक्ष के नेता इस मामले पर चुप्पी साधे हुए हैं। आखिर मुगलसराय विधानसभा क्षेत्र के इन इलाकों में बिजली सप्लाई कब और कैसे बाहर होगी..भाजपा के विधायक जी क्यों नहीं कोई पहल कर रहे हैं।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*