जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

मुगलसराय व अलीनगर के इन इलाकों में होगी बिजली कटौती, आप कर लीजिए तैयारी

आवश्यक शिफ्टिंग कार्य के चलते अलीनगर और चंदासी उपकेंद्रों से चलने वाले फीडरों की बिजली कई घंटों तक बाधित रहेगी, जिससे लोगों को काफी परेशानी हो सकती है।
 

बिजली की समस्याओं को दूसर करने की तैयारी

बिजली कटौती से परेशान लोगों को मिलेगी राहत

अलीनगर और चंदासी में कई घंटों तक बिजली सप्लाई रहेगी बंद

चंदौली जिले में मुगलसराय व इसके आसापस के निवासियों को सोमवार को एक बार फिर बिजली कटौती का सामना करना पड़ेगा। आवश्यक शिफ्टिंग कार्य के चलते अलीनगर और चंदासी उपकेंद्रों से चलने वाले फीडरों की बिजली कई घंटों तक बाधित रहेगी, जिससे लोगों को काफी परेशानी हो सकती है। इसीलिए बिजली विभाग ने जानकारी देते हुए सहयोग की अपील की है। 

अलीनगर उपकेंद्र से निकलने वाले सभी फीडर सोमवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक बंद रहे। वहीं, पड़ाव-दीनदयाल नगर सड़क चौड़ीकरण के काम के कारण चंदौसी उपकेंद्र से निकलने वाले फीडर नंबर एक से चार तक भी बिजली सप्लाई बंद रहेगी, क्योंकि इन इलाकों में काम चलेगा। 

इस दौरान, अंकुर पोल्ट्री फार्म से सैमसंग शोरूम तक एबीसी केबल डालने का काम होने वाला है। साथ ही, मंजू ड्रेसेज और क्षीर सागर के पास स्थित 250 केवीए ट्रांसफॉर्मर को भी शिफ्ट किया जा रहा है। उपकेंद्र चंदासी के उपखंड अधिकारी मनोज कश्यप ने बताया कि यह काम बेहद जरूरी था। इसलिए 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक सप्लाई बंद करके काम कराया जा रहा है। 

इस बिजली कटौती से उन लोगों को सबसे ज्यादा दिक्कत हो सकती है और लोगों के घर और दुकानें प्रभावित हो सकती हैं। भीषण गर्मी और कटौती ने उनके लिए समस्या से निजात दिलाने के लिए हो रहे काम में सहयोग मांगा गया है।  लोगों का कहना है कि प्रशासन ने इस तरह के काम की पहले से सूचना देकर अच्छा काम किया है। लोग पहले से ही इसके लिए तैयार रहेंगे।

Tags

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*