जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

कब व कैसे मिलेगी अच्छी बिजली, सांसद जी की सिफारिश भी हो रही है फेल

इसके साथ ही साथ निदिलपुर में 25 केवीए का ट्रांसफार्मर ओवरलोड होने से विगत दो माह में आठ बार जल चुका है। वहीं धरांव गांव में 63 केवीए के ट्रांसफार्मर से पूरे गांव में आपूर्ति की जा रही है।
 

ट्रांसफार्मरों को बदलने की नहीं है समय सीमा

सांसद ने लिखा था कई गांवों के लिए पत्र

पता नहीं कहां अटकी है ट्रांसफार्मरों को उच्चीकृत करने की फाइल

अधिकांश जगहों पर बिजली दे रही लोगों को धोखा


वैसे अगर देखा जाए तो नगरीय क्षेत्र में ट्रांसफार्मरों को 24 और ग्रामीण क्षेत्र में 48 घंटे में बदलने का निर्देश सरकार के द्वारा दिया गया है, लेकिन चंदौली जिले में इसकी जमीनी हकीकत कुछ और ही है। नगरीय क्षेत्र में मोबाइल ट्रांसफार्मरों की सहायता से आपूर्ति की जाती है मगर ग्रामीण क्षेत्रों में ट्रांसफार्मरों को बदलने में कई-कई दिन लगाए जा रहे हैं।

अलीनगर क्षेत्र में एक वर्ष से मोबाइल ट्रांसफार्मर से बिजली आपूर्ति की जा रही है। रविनगर में पूर्व चेयरमैन सरस्वती देवी चौहान के घर के समीप लगा 400 केवी का ट्रांसफार्मर तीन माह पूर्व जल गया था। इसके बाद वहां 630 केवी के मोबाइल ट्रांसफार्मर से आपूर्ति की जा रही है।

Power supply
ताराजीवनपुर क्षेत्र के मुस्तफापुर में 10 केवीए का ट्रांसफार्मर सोमवार की रात जल गया। मंगलवार की देर शाम तक ट्रांसफार्मर बदला नहीं गया था। आलमपुर में प्राथमिक विद्यालय के पास लगे 63 केवीए के ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि की ग्रामीण मांग कर रहे हैं। टांडाकला बाजार व गांव में 100 केवीए के ट्रांसफार्मर से आपूर्ति होती है, जबकि लोड चार गुना बढ़ गया है। इससे बार-बार ट्रांसफार्मर जल जल जाता है। एक वर्ष पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. महेंद्रनाथ पांडेय ने ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ाने का निर्देश दिया था,  पर कुछ नहीं हुआ।

इसके साथ ही साथ निदिलपुर में 25 केवीए का ट्रांसफार्मर ओवरलोड होने से विगत दो माह में आठ बार जल चुका है। वहीं धरांव गांव में 63 केवीए के ट्रांसफार्मर से पूरे गांव में आपूर्ति की जा रही है। ग्रामीणों ने कई बार ट्रांसफार्मर की क्षमता में वृद्धि किए जाने की मांग की लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हुई है।

 मारूफपुर स्थित अनुसूचित जाति की बस्ती के पास लगा 63 केवीए का ट्रांसफार्मर सोमवार की देर रात बारिश के दौरान गिरी बिजली से जल गया। मंगलवार तक ट्रांसफार्मर बदला नहीं जा सका था। ट्रांसफार्मर जलने से आधे गांव के ग्रामीण अंधेरे में रहने को विवश हैं। ग्रामीणों ने जेई सुभाष यादव को इसकी जानकारी देते हुए शीघ्र नया ट्रांसफार्मर लगवाने की मांग की है।

चंदौली जिले की समस्या पर अधीक्षण अभियंता ओमप्रकाश का कहना है कि अधीनस्थ अधिकारियों व कर्मचारियों को शहरी क्षेत्र में जले ट्रांसफार्मर को 24 और ग्रामीण क्षेत्र में 48 घंटे में बदलने के निर्देश दिए गए हैं। इसके बाद भी कहीं से शिकायत मिलने पर तत्काल ट्रांसफार्मर बदलवा दिए जा रहे हैं ताकि गर्मी में लोगों को परेशानी न उठानी पड़े। जिन जगहों की सूचना मिली है, वहां पर तत्काल कार्रवाई कराने की कोशिश की जा रही है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*