चंदौली जिले के प्रभारी मंत्री संजीव गोंड का आगमन कल, जानिए किन-किन कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत

प्रभारी मंत्री बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में करेंगे प्रतिभाग
जिले के अधिकारियों के साथ करेंगे समीक्षा बैठक
विकास कार्यों की प्रगति का लेंगे लेखा जोखा
चंदौली जिले के प्रभारी मंत्री संजीव गोंड का जनपद में आगमन प्रस्तावित है। मंत्री जी सर्वप्रथम कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बेसिक शिक्षा विभाग के एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे। इस कार्यक्रम के उपरांत वे जनपद की विकास परियोजनाओं की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करेंगे, जिसमें विभिन्न विभागों की प्रगति की जानकारी ली जाएगी एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जाएंगे।

इस दौरान दिनांक 26 मई पूर्वाह्न 10:30 बजे लोक भवन, लखनऊ से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा संचालित बेसिक शिक्षा विभाग के राज्यस्तरीय कार्यक्रम का सजीव प्रसारण भी किया जाएगा। इस कार्यक्रम में बेसिक शिक्षा विभाग की विभिन्न योजनाओं का शुभारंभ किया जाएगा तथा निपुण भारत मिशन के अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाले विद्यालयों के प्रधानाचार्यों एवं शिक्षकों को सम्मानित किया जाएगा। जनपद स्तर पर आयोजित इस कार्यक्रम में सजीव प्रसारण देखने के बाद अच्छा कार्य करने वाले साथ ही निपुण घोषित हो चुके चयनित विद्यालयों के प्रधानाचार्य एवं शिक्षकों को सम्मानित कर प्रेरित किया जाएगा।

मुख्य विकास अधिकारी आर जगत सांई द्वारा समस्त संबंधित अधिकारियों एवं कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधियों को निर्देशित किया गया है कि वे बैठक में निर्धारित समय से पूर्व अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें। इसके साथ ही साथ मंत्री के द्वारा विभिन्न विभागों के साथ बैठक करके विकास कार्यक्रमों की समीक्षा की जाएगी और जिले में विकास के पैरामीटर तथा अन्य मानकों को चेक करने की कोशिश की जाएगी।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*