जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

धपरी गांव में शिवलिंग को लेकर नेतागिरी करने वालों को नोटिस, SDM कोर्ट में होना होगा पेश

इस कार्रवाई के बाद गांव में हलचल बढ़ गई है और प्रशासन लगातार मामले पर नजर बनाए हुए है।
 

शिवलिंग प्रकरण पर प्रधान सहित 10 लोगों को शांति भंग करने व 10 लाख का मुचलका व दो जमानतें देने का नोटिस

एसडीएम ने 6 सितंबर को किया तलब 

चंदौली जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र के धपरी गांव में शिवलिंग प्रकरण को लेकर फिर से विवाद गहराता दिखाई दे रहा है। मामला उपजिला मजिस्ट्रेट पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर की अदालत में पहुंच गया है, जहां पुलिस की आख्या के आधार पर दस लोगों को नोटिस जारी किया गया है।

प्रकरण के अनुसार ग्राम धपरी निवासी फरहा अली की जमीन पर 26 जुलाई को खुदाई के दौरान शिवलिंग मिला था। ग्रामवासियों की सहमति से उसे नजदीकी मंदिर में स्थापित कर पूजा शुरू कर दी गई। इसके बाद 27 जुलाई को एसडीएम, क्षेत्राधिकारी और थाना प्रभारी की मौजूदगी में दोनों समुदायों व ग्रामवासियों के बीच बैठक कर आपसी सहमति बनाई गई थी। उस दौरान जमीन की देखरेख करने वाले सकलैन हैदर और अंसार अली ने शिव मंदिर निर्माण हेतु करीब एक विस्वा जमीन दान करने की बात कही थी, जिस पर सभी सहमत भी हो गए थे। 

लेकिन इसके बाद माहौल बदलने लगा। 3 अगस्त को कुछ लोगों द्वारा उक्त स्थान पर तिरपाल व झंडा लगाकर पूजा-पाठ शुरू कर दिया गया। इससे मुस्लिम पक्ष में तनाव व्याप्त हो गया और माहौल बिगड़ने की आशंका बनी। प्रभारी निरीक्षक अलीनगर की रिपोर्ट में इसे शांति व्यवस्था के लिए खतरा बताया गया। 

पुलिस रिपोर्ट का संज्ञान लेते हुए एसडीएम ने विपक्षी संजय कुमार सोनकर (ग्राम प्रधान), जीवन प्रसाद, संदीप सिंह, जितेंद्र सिंह, चन्द्रिका तिवारी, वृजेश सिंह और अंकित जायसवाल व तीन महिलाएं को नोटिस जारी कर 6 सितंबर की सुबह 10:30 बजे अदालत में तलब किया है। उनसे यह भी पूछा गया है कि क्यों न एक वर्ष तक शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए दस लाख रुपये का व्यक्तिगत बंधपत्र और उतनी ही राशि की दो जमानतें दाखिल कराई जाएं।

इस कार्रवाई के बाद गांव में हलचल बढ़ गई है और प्रशासन लगातार मामले पर नजर बनाए हुए है। आने वाले त्योहारों को लेकर तनाव बढ़ने के उद्देश्य से पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। मामले में कई स्थानीय नेताओं के साथ-साथ पार्टी के नेताओं ने माहौल को बिगाड़ने की कोशिश की थी।

Tags

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*