प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए आ गया अगला स्टेप, अब ऐसे एलाट होंगे नए आवास

खुद आवेदन करने वाले लाभार्थियों का होगा सर्वे
जिले के 64 हजार ग्रामीणों ने मांगे हैं अपने लिए घर
पीएम आवास योजना के पात्रों का होगा सर्वे
चंदौली जिले के प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत चंदौली जनपद में आवास प्लस सर्वे का कार्य 15 मई को संपन्न हो गया। इस सर्वे के दौरान कुल 64,112 ग्रामीणों ने आवास की मांग की है जिसमें से कई लोगों ने अपनी ओर से आवेदन कर दिया है। अब सरकारी अफसर अपने से आवेदन करने वालों के घर जाएंगे और डोर-टू-डोर सर्वे होगा। अगर ये सर्वे में पात्र पाए गए तो ही उनके आवेदन पर विचार होगा।

जानकारी में बताया जा रहा है कि चंदौली जिले में 64,112 ग्रामीणों ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवेदन करके घर मांगे हैं। इनमें 55,879 लोगों का सर्वे डोर-टू-डोर किया गया था और नाम दर्ज किए गए थे, जबकि 8,233 लाभार्थियों ने स्वयं आवेदन कर योजना में शामिल होने की इच्छा जताई थी।

अब ये स्वैच्छिक आवेदक भी सर्वे के दायरे में आएंगे, जिनका सत्यापन गांव स्तर पर नियुक्त सर्वेयर टीम के द्वारा किया जाएगा। सर्वे में पात्रता की जांच के लिए आवेदक और सर्वेयर की फोटो ली जा रही है। जिससे पारदर्शिता बनी रहे और किसी भी गड़बड़ी की स्थिति में जिम्मेदारी तय की जा सके।
हर गरीब को छत देने की केंद्र सरकार की मंशा
भारत सरकार ने वर्ष 2029 तक देश के हर गरीब व्यक्ति को छत देने का लक्ष्य तय किया है। इसी के तहत प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण को प्रभावी रूप से लागू किया जा रहा है। जिले में इस कार्य के लिए 296 सर्वेयर तैनात किए गए थे। उन्हें सर्वे के तकनीकी पहलुओं की विशेष ट्रेनिंग दी गई, जिससे कार्य में किसी प्रकार की त्रुटि न हो।
आवेदन तिथि बढ़ी, उत्साह बढ़ा
पहले यह सर्वे 28 फरवरी तक पूरा किया जाना था लेकिन बढ़ती मांग और विशेष परिस्थितियों को देखते हुए शासन द्वारा इसकी अंतिम तिथि 30 अप्रैल और फिर 15 मई कर दी गई। इससे ग्रामीणों में जागरूकता और भागीदारी दोनों में इजाफा देखने को मिला।
परियोजना निदेशक बृजभान सिंह ने बताया कि अब स्वयं आवेदन करने वाले लाभार्थियों का सत्यापन कराया जा रहा है। उनकी पात्रता सुनिश्चित करने के बाद ही उन्हें योजना में शामिल किया जाएगा।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*