जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना में ढाई हजार आवेदन लंबित, कब मिलेगा इनको कनेक्शन ​​​​​​​

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत दो हजार 541 आवेदन लंबित पड़े हुए हैं। योजना के तहत पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय (एमओपीएनजी) के पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन तो लिए जा रहे लेकिन किसी को कनेक्शन नहीं मिल पा रहा।
 

पोर्टल पर आवेदनों की संख्या दो लाख के पार

जारी हुए 1,97,521 कनेक्शन

 2023 से पोर्टल पर आवेदन तो लिए जा रहे हैं लेकिन नहीं दिया जा रहा है कनेक्शन

चंदौली जिले में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत दो हजार 541 आवेदन लंबित पड़े हुए हैं। योजना के तहत पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय (एमओपीएनजी) के पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन तो लिए जा रहे लेकिन किसी को कनेक्शन नहीं मिल पा रहा।


आपको बता दें कि 2016 से शुरू योजना के तहत अब तक जिलेभर में करीब एक लाख 97 हजार 521 से अधिक गृहणियों को लाभ मिला है। योजना के तहत महिलाओं को निशुल्क रसोई गैस कनेक्शन उपलब्ध कराए जा रहे हैं। शुरूआत में गरीबों के लिए गैस कनेक्शन दिए जा रहे थे। बाद में राशन कार्ड धारकों को रसोई गैस कनेक्शन दिया गया। इसके लिए 2023 से पोर्टल पर आवेदन तो लिए जा रहे हैं लेकिन कनेक्शन नहीं दिया जा रहा है।

बताते चलें कि योजना के तहत जिले में अब तक कुल चार लाख छह हजार 618 गैस कनेक्शन जारी हुए इनमें उज्ज्वला योजना के तहत एक लाख 97 हजार 521 कनेक्शन जारी किए जा चुके है। जबकि 15 अक्तूबर तक पोर्टल पर योजना के तहत कुल दो लाख 62 कनेक्शन के लिए आवेदन मिले हैं। इनमें दो हजार 541 आवेदन लंबित पड़े हुए हैं।

इस संबंध में नोडल जिला पूर्ति अधिकारी मनीष विक्रम ने बताया कि अभी किसी को कोई कनेक्शन जारी नहीं किया जा रहा है। पोर्टल पर आवेदन ऑनलाइन लिए जा रहे हैं। कहा कि केंद्र सरकार की ओर से नया लक्ष्य जारी नहीं किया गया है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*