प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना का ऐसे उठाएं लाभ, 15 सितंबर तक है आपके पास मौका

भारत सरकार की महत्वाकांक्षी प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना
ऑनलाइन जन सुविधा केन्द्रों से भरे जाएंगे फॉर्म
चंदौली जिले में 1200 लोगों को मिलेगा योजना का लाभ
उत्तर प्रदेश सरकार ने भारत सरकार की महत्वाकांक्षी प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना को बेहतर तरीके से लागू करने के लिए शासनादेश निर्गत कर दिया है। साथ ही साथ ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन मांगे हैं। उसके लिए अंतिम तिथि 15 सितंबर 2023 निर्धारित की गई है।

बताया जा रहा है कि भारत सरकार की महत्वाकांक्षी प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के संचालन के लिए जिलाधिकारी के द्वारा 30 अगस्त को एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें समस्त विभागों को निर्देशित किया गया जनपद में 1200 लाभार्थियों को इस योजना के तहत लाभ देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिसके लिए जन सुविधा केंद्रों के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन पत्र भरे जाने हैं। इसके बाद प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम प्रधानों और शहरी क्षेत्र में अधिशासी अधिकारी द्वारा आवेदन पत्रों की जांच करी जाएगी। साथ ही साथ 24 घंटे के अंदर आवेदन पत्रों का निस्तारण करते हुए जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केंद्र के पास भेजा जाएगा।
चंदौली जिले के उद्योग उपयुक्त तथा जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केंद्र के प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि शासन के निर्देश पर प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत कुल 18 ट्रेडों का चयन किया गया है, जिसमें योजना का लाभ लेने के लिए सोनार, बढ़ई, खिलौने बनाने वाले, कुम्हार, नाव बनाने वाले, नाई, मूर्तिकार, लोहार, मालाकार, मोची, ताला बनाने वाले, धोबी, राजमिस्त्री, टूल किट बनाने वाले, दर्जी, डलिया चटाई झाड़ू बनाने वालेस अस्त्र बनाने वाले तथा मछली का जाल बनाने वाले लोग आवेदन कर सकते हैं और इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।
इस योजना का लाभ पाने के लिए pmvishwakarma.gov.in पर आवेदन किया जाना है। इसके लिए विभागीय अधिकारी लोगों को योजना की जानकारी देकर लाभ लेने के लिए प्रेरित करेंगे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*