पूर्व मध्य रेल का राजभाषा पखवाड़ा-2023 के लिए पुरस्कार वितरण समारोह
पुरस्कार के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन
महाप्रबंधक ने सर्वोत्तम पुस्तकालय का दिया पुरस्कार
प्रेमचंद हिंदी पुस्तकालय डीडीयू को किया पुरस्कृत
चंदौली जिले के मुगलसराय में आज रेलवे के महाप्रबंधक की अध्यक्षता में राजभाषा पखवाड़ा-2023 पुरस्कार वितरण समारोह सह सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ । इस अवसर पर महाप्रबंधक अनुपम शर्मा ने प्रतियोगिता के सफल प्रतिभागियों एवं वर्ष 2022-23 के दौरान राजभाषा हिंदी के प्रयोग-प्रसार में सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रमाण-पत्र व नकद पुरस्कार प्रदान किया गया ।
इसके साथ सर्वोत्तम पुस्तकालय (प्रेमचंद हिंदी पुस्तकालय/डीडीयू), सर्वोत्तम पत्रिका (कलरव/सोनपुर), सर्वोत्तम समिति (स्टेराकास/डेहरी ऑन सोन/डीडीयू को प्रथम एवं काराकास/सडिमका/हरनौत को द्वितीय) एवं सामूहिक पुरस्कार के अंतर्गत सुरक्षा विभाग, पूमरे/हाजीपुर, सोनपुर मंडल के वाणिज्य शाखा एवं प्लांट डिपो, पूमरे/डीडीयू को सामूहिक पुरस्कार प्रदान किया गया ।
इस समारोह की शुरूआत मुख्यालय कला समिति द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की शानदार प्रस्तुति के साथ हुई जिसमें रेल कलाकरों ने एक से बढ़कर एक गीत प्रस्तुत किया गया ।
महाप्रबंधक अनुपम शर्मा ने राजभाषा विभाग को कार्यक्रम की बधाई देते हुए सभी पुरस्कार विजेताओं को हिंदी में प्रशंसनीय कार्य करने के लिए बधाई दी और राजभाषा हिंदी के प्रयोग-प्रसार को और गति प्रदान करने के लिए हमेशा सचेष्ट रहने को कहा।
शर्मा ने इस विशेष अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि मुझे हर्ष है कि राजभाषा पखवाड़ा-2023 के अवसर पर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया । राजभाषा पखवाड़ा मुख्यालय के कार्मिकों ने अपना योगदान देकर इसे सफल बनाने में अहम भूमिका का निर्वहन किया. इसके साथ ही विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेकर उन्होंने अपनी दक्षता का भी परिचय दिया है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी इससे प्रेरणा ग्रहण कर अपना शत-प्रतिशत कार्य हिंदी में करेंगे ।
उल्लेखनीय है कि पूर्व मध्य रेल, मुख्यालय,हाजीपुर में राजभाषा विभाग द्वारा दिनांक 01 सितम्बर से 29 सितंबर तक राजभाषा पखवाड़ा-2023का आयोजन किया गया । इसका उद्घाटन दिनांक 01.09.2023 को हिंदी कार्यशाला से की गई. इसी क्रम में 04.09.23 को हिंदी निबंध, 07.09.23 को हिंदी टिप्पण व प्रारूप लेखन, 08.09.23 को हिंदी वाक्, 11.09.23 को राजभाषा क्विज (अधिकारियों के लिए), 13.09.23 को राजभाषा क्विज (कर्मचारियों के लिए), 14.09.23 को विचार-गोष्ठी का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ ।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए जे.के.पी.सिंह, मुख्य राजभाषा अधिकारी सह प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी ने कहा कि इस अवसर पर महाप्रबंधक का विशेष आभार प्रकट करता हूँ जिनके मार्गदर्शन में राजभाषा पखवाड़ा-2023 का सफल आयोजन हुआ । उन्होंने सभी पुरस्कृत अधिकारियों एवं कर्मचारियों को शुभकामनाएं दी. श्री जे.के.पी.सिंह, मुख्य राजभाषा अधिकारी सह प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी ने इस कार्यक्रम का संचालन किया तथा उनके धन्यवाद ज्ञापन के साथ इस कार्यक्रम का समापन हुआ ।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*