होली के हुड़दंग व दंगे से निपटने की तैयारी, सारे थानेदारों ने एक साथ किया अभ्यास

दंगा नियंत्रण उपकरणों को लेकर प्रैक्टिस
शस्त्रों को चलवाकर किया गया परीक्षण
पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन अनिल कुमार यादव ने हर एक को दी जानकारी
चंदौली जिले में आगामी पर्वों के दौरान आकस्मिक परिस्थितियों के दृष्टिगत सुरक्षा व शान्ति व्यवस्था एवं समाज में सुरक्षित व भयमुक्त वातावरण बनाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन अनिल कुमार यादव व अपर पुलिस अधीक्षक सदर विनय कुमार सिंह के नेतृत्व में आज जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारीगण सहित समस्त थानों के थाना प्रभारियों, चौकी प्रभारियों द्वारा नियुक्त पुलिस बल के साथ महेन्द्रा पॉलिटेकनिक्स ग्राउंड चन्दौली में दंगा नियंत्रण स्कीम का पूर्वाभ्यास किया गया।

इस दौरान मौजूद पुलिस अधिकारी व कर्मचारीगण द्वारा विधि विरूद्ध भीड़ को तितर-बितर करने के लिए रबर बुलेट गन, लाठी चार्ज, आंसू गैस के गोले, एंटी राइट गन, टीयर गैस गन, हैंड ग्रेनेड आदि शस्त्रों के सम्बन्ध में जानकारी साझा करते हुए बलवा ड्रिल का अभ्यास किया गया तथा पुलिस कर्मियों को दंगाइयों व बलवाइयों पर एंटी राइट गन, टीयर गैस गन, हैंड ग्रेनेड, टीयर स्मोक सेल आदि के प्रयोग के समय बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में अवगत कराया गया।
दंगा नियंत्रण उपकरणों शस्त्रों का संचालन कराया गया एवं जानकारी दी गई। बलवा ड्रिल व प्रशिक्षण सत्र में सभी पुलिसकर्मियों को बलवा या दंगा होने के दौरान बलवाईयो पर पुलिस की तरफ से की जाने वाली कार्यवाही को अलग-अलग टीम बनाकर प्रदर्शित किया गया। बलवा ड्रिल के दौरान पायी गयी खामियों पर विस्तृत रुप से सभी पुलिसकर्मियों से फीडबैक लेकर सुधार हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
इस अभ्यास के साथ-साथ ही आम-जन को आश्वस्त कराया गया कि जनपद चन्दौली पुलिस व प्रशासन शांति, सौहार्द एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है।
उपरोक्त बलवा ड्रील के दौरान पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन अनिल कुमार यादव, अपर पुलिस अधीक्षक सदर विनय कुमार सिंह, समस्त क्षेत्राधिकारीगण, प्रतिसार निरीक्षक राम बेलास, समस्त थाना प्रभारी व थानाध्यक्ष के साथ पुलिस लाइन चन्दौली में नियुक्त अधिकारी व कर्मचारीगण मौजूद रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*