जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चंदौली जिले के इस स्कूल में फेल है कायाकल्प योजना, डीएम साहब जरा आप भी देख लीजिए

इस प्राथमिक विद्यालय माधोपुर में  आने-जाने वाले रास्ते के साथ-साथ विद्यालय का परिसर में हमेशा कीचड़ से भरा रहता है, लेकिन इसकी व्यवस्था सुधारने की जिम्मेदारी लेने को न तो ग्राम प्रधान तैयार हैं और न ही विभाग के अफसर।
 

स्कूल में आने-जाने के रास्ते में है कीचड़

वीडियो में देखिए कैसे आ जा रहे हैं बच्चे

एबीएसए कहते हैं किसी और स्कूल में ले जाओ बच्चे

अब मजबूरी में ऐसे चलता है स्कूल

चंदौली जिले के सदर ब्लाक के माधोपुर ग्राम सभा में मौजूद एक प्राथमिक विद्यालय की हालत ऐसी है जिसे देखकर आप खुद भी कायाकल्प योजना पर सवालिया निशान लगाने लगेंगे। कायाकल्प योजना के नाम पर तमाम विद्यालय में बच्चों के लिए बेहतर सुविधाएं मुहैया कराने की कोशिश की जा रही है, लेकिन ऐसा लगता है कि इस विद्यालय को इस योजना से बाहर रखा गया है।

Primary School Madhopur

इस प्राथमिक विद्यालय माधोपुर में  आने-जाने वाले रास्ते के साथ-साथ विद्यालय का परिसर में हमेशा कीचड़ से भरा रहता है, लेकिन इसकी व्यवस्था सुधारने की जिम्मेदारी लेने को न तो ग्राम प्रधान तैयार हैं और न ही विभाग के अफसर।

Primary School Madhopur

इस संदर्भ में अपनी मजबूरी बताते हुए प्राथमिक विद्यालय माधोपुर के प्रधानाध्यापक जितेन्द्र साहनी ने कहा कि जब भी इसे ब्लॉक के सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी को समस्या के बारे में बताया गया तो उन्होंने कहा कि अपने बच्चों को पढ़ाने के लिए किसी और स्कूल में लेकर जाइए, यहां की व्यवस्था कब सुधरेगी और कैसे सुधरेगी, इसका जवाब वह भी नहीं दे सकते हैं। तब से वह निराश होकर इसी व्यवस्था में खुद को एडजस्ट करने की कोशिश कर रहे हैं और बच्चों को मजबूरी में इसी तरह से आना-जाना पड़ता है।

Primary School Madhopur

 वहीं स्थानीय लोगों ने जिले के जिम्मेदार अफसरों का ध्यान इस पर आकर्षित कराते हुए कहा है कि जिलाधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी महोदय को कभी ऐसे विद्यालयों का भी रुख करना चाहिए ताकि सरकार की योजनाओं को अच्छी तरह से लागू किया जा सके और सरकार की बदनामी से बचा जा सके।

Primary School Madhopur

 

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*