चंदौली जिले के इस स्कूल में फेल है कायाकल्प योजना, डीएम साहब जरा आप भी देख लीजिए

स्कूल में आने-जाने के रास्ते में है कीचड़
वीडियो में देखिए कैसे आ जा रहे हैं बच्चे
एबीएसए कहते हैं किसी और स्कूल में ले जाओ बच्चे
अब मजबूरी में ऐसे चलता है स्कूल
चंदौली जिले के सदर ब्लाक के माधोपुर ग्राम सभा में मौजूद एक प्राथमिक विद्यालय की हालत ऐसी है जिसे देखकर आप खुद भी कायाकल्प योजना पर सवालिया निशान लगाने लगेंगे। कायाकल्प योजना के नाम पर तमाम विद्यालय में बच्चों के लिए बेहतर सुविधाएं मुहैया कराने की कोशिश की जा रही है, लेकिन ऐसा लगता है कि इस विद्यालय को इस योजना से बाहर रखा गया है।

इस प्राथमिक विद्यालय माधोपुर में आने-जाने वाले रास्ते के साथ-साथ विद्यालय का परिसर में हमेशा कीचड़ से भरा रहता है, लेकिन इसकी व्यवस्था सुधारने की जिम्मेदारी लेने को न तो ग्राम प्रधान तैयार हैं और न ही विभाग के अफसर।
इस संदर्भ में अपनी मजबूरी बताते हुए प्राथमिक विद्यालय माधोपुर के प्रधानाध्यापक जितेन्द्र साहनी ने कहा कि जब भी इसे ब्लॉक के सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी को समस्या के बारे में बताया गया तो उन्होंने कहा कि अपने बच्चों को पढ़ाने के लिए किसी और स्कूल में लेकर जाइए, यहां की व्यवस्था कब सुधरेगी और कैसे सुधरेगी, इसका जवाब वह भी नहीं दे सकते हैं। तब से वह निराश होकर इसी व्यवस्था में खुद को एडजस्ट करने की कोशिश कर रहे हैं और बच्चों को मजबूरी में इसी तरह से आना-जाना पड़ता है।
वहीं स्थानीय लोगों ने जिले के जिम्मेदार अफसरों का ध्यान इस पर आकर्षित कराते हुए कहा है कि जिलाधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी महोदय को कभी ऐसे विद्यालयों का भी रुख करना चाहिए ताकि सरकार की योजनाओं को अच्छी तरह से लागू किया जा सके और सरकार की बदनामी से बचा जा सके।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*