जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

Online Apply: मत्स्य विभाग की योजना का लाभ लेने के लिए एक और मौका, ऑनलाइन कर दीजिए अप्लाई

चंदौली जिले में मत्स्य विभाग द्वारा संचालित प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना में ऑनलाइन आवेदन करने की अन्तिम तिथि 28 फरवरी 2025 निर्धारित की गयी है।
 

प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना का लीजिए लाभ

28 फरवरी तक कर सकते हैं आवेदन

जानिए क्या हैं मत्स्य सम्पदा योजना के लाभ

ये है आपके पास आखिरी मौका

प्रधान मंत्री​ मत्स्य संपदा योजना (पीएमएमएसवाई) भारत के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में वित्त वर्ष 2020-21 से वित्त वर्ष 2024-25 तक पांच वर्ष की अवधि के लिए लागू की गई है। मछली पालन के लिए प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना (पीएमएमएसवाई) के तहत सब्सिडी दी जाती है. इस योजना के तहत, मछली पालन से जुड़े कार्यों के लिए सब्सिडी मिलती है।

 Matsya Sampada Yojana

 योजना के तहत मिलने वाली सब्सिडी की जानकारी
* सामान्य वर्ग के लोगों को व्यवसाय में आने वाली लागत का 40% तक लाभ दिया जाता है।
* महिलाओं, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति से ताल्लुक रखने वालों को 60% तक अनुदान दिया जाता है।
* मछली पालन से जुड़े ज़रूरी सामान और उपकरणों की ख़रीद पर सब्सिडी मिलती है।
* नए इनबोर्ड मोटर (आईबीएम) इंजन की ख़रीद पर 10% तक सब्सिडी मिलती है।
* विद्युत/सौर/बैटरी उपकरणों की ख़रीद पर 50% तक सब्सिडी मिलती है।
* इस योजना के ज़रिए मछली पालन से जुड़े कार्यों को बढ़ावा दिया जा रहा है। इसके अलावा, मछुआरों और मत्स्यपालकों की आय बढ़ाने और रोज़गार सृजन करने का भी मकसद है।
* यह योजना वित्त वर्ष 2020-21 से वित्त वर्ष 2024-25 तक पांच साल के लिए लागू की गई है।

।

चंदौली जिले में मत्स्य विभाग द्वारा संचालित प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना में ऑनलाइन आवेदन करने की अन्तिम तिथि 28 फरवरी 2025 निर्धारित की गयी है। इसीलिए जिसे भी इस योजना का लाभ उठाना है वह जल्द से जल्द इस योजना का लाभ उठाएं।

इस सम्बन्ध में सहायक निदेशक मत्स्य रविन्द्र प्रसाद ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजनान्तर्गत निजी भूमि पर तालाब निर्माण व प्रथम वर्ष निवेश, रियरिंग यूनिट तालाब निर्माण, बायोफ्लाक पाण्ड निर्माण सम्बर्धन, मत्स्य बीज हैचरी निर्माण, वृहद आर०ए०एस०, मध्याकार व वृहद फीड मिल, सहित कुल 23 विभिन्न परियोजनाओं में विभागीय पोर्टल http://fisheries.up.gov.in दिनांक 01.02.2025 से दिनांक 15.02.2025 तक पूर्व में खोला गया था। पुनः संदर्भित परियोजनाओं में आवेदन करने की तिथि 22 फरवरी 2025 से 28 फरवरी 2025 कर दी गयी है।

इच्छुक व्यक्तियों से अनुरोध है कि योजना में चयन हेतु विभागीय पोर्टल पर आवेदन स्वयं अथवा जनसेवा केन्द्र के माध्यम से करें। परियोजनाओं का विवरण, इकाई लागत, आवेदन करने का प्रक्रिया व संलग्न किये जाने वाले अभिलेखो का विस्तृत विवरण विभागीय पोर्टल पर देखा जा सकता हैं एवं कार्यालय सहायक निदेशक मत्स्य, बिछियां कलां चन्दौली से किसी भी कार्य दिवस में जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

Tags

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*