जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

प्रमुख सचिव पार्थ सारथी सेन शर्मा ने देखी मेडिकल कॉलेज व जिला अस्पताल की हालत, कई कमियों को दूर करने का फरमान

प्रमुख सचिव पार्थ सारथी सेन शर्मा ने मेडिकल कॉलेज से संबद्ध पंडित कमलापति त्रिपाठी जिला अस्पताल परिसर में निर्माणाधीन 300 बेड के अतिरिक्त वार्ड का निरीक्षण किया।
 

बारीकी के साथ देखी अस्पतालों में देखी स्वास्थ्य सुविधाएं

गुणवत्तापूर्ण सेवाओं पर दिया जोर

मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण के दौरान एमबीबीएस की अच्छी पढ़ाई पर जोर

चंदौली जिले के दौरे पर आए उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, पार्थ सारथी सेन शर्मा ने आज चंदौली जनपद के
पंडित कमलापति त्रिपाठी जिला अस्पताल एवं नौबतपुर स्थित मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मरीजों को बेहतर और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं सुनिश्चित कराने पर विशेष बल दिया।

Parth Sarthi Sen Sharma inspected

निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि मरीजों को सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर निर्धारित मानकों के अनुरूप सेवाएं दी जाएं और मरीजों की सुविधा के लिए स्वास्थ्य कर्मियों को संवेदनशील और सक्रिय रहना चाहिए।

Parth Sarthi Sen Sharma inspected

प्रमुख सचिव पार्थ सारथी सेन शर्मा ने मेडिकल कॉलेज से संबद्ध पंडित कमलापति त्रिपाठी जिला अस्पताल परिसर में निर्माणाधीन 300 बेड के अतिरिक्त वार्ड का निरीक्षण किया। निर्माणाधीन कार्यों की जांच कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। पंडित कमलापति त्रिपाठी जिला अस्पताल में प्रमुख सचिव ने आईसीयू वार्ड, पेसेंट वार्ड, आकस्मिक कक्ष, ओपीडी तथा निर्माणाधीन ऑपरेशन थिएटर सहित अन्य कक्षों का भ्रमण कर सुविधाओं को देखा। साथ ही आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के अंतर्गत पर्चा बनाने की प्रक्रिया को मरीजों के लिए सरल और सहज बनाने के निर्देश दिए। प्रमुख सचिव ने वहां की सेवाओं पर संतोष जताया और इन्हें लगातार बेहतर बनाए रखने के निर्देश दिए।

Parth Sarthi Sen Sharma inspected

इसके बाद प्रमुख सचिव पार्थ सारथी सेन शर्मा ने नौबतपुर स्थित मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सभागार, क्लास, जिम कक्ष, खेल ऑडिटोरियम हाल सहित विभिन कक्ष का भ्रमण किया। उन्होंने एमबीबीएस की पढ़ाई पूरा करने के बाद  स्टूडेंट्स से भविष्य की इच्छा जानी साथ ही आवश्यक सुझाव दिए।

Parth Sarthi Sen Sharma inspected

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी चन्द्र मोहन गर्ग, मुख्य विकास अधिकारी आर जगत साईं, सीएमओ डॉ. वाई के राय, मुख्य अधीक्षक, मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. अमित सिंह सहित अन्य मेडिकल कॉलेज के अधिकारी व शिक्षक उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*