जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

प्रमुख सचिव ने प्राथमिक विद्यालय बरठी, आंगनबाड़ी केंद्र तथा स्वास्थ्य केंद्र सकलडीहा का किया निरीक्षण, इन लोगों को डांटा भी

प्रमुख सचिव द्वारा स्वास्थ्य केंद्र के निरीक्षण के दौरान ओ टी,लेबर रूम, एक्सरे रूम, दवा कक्ष में दवा की उपलब्धता सहित अन्य लगभग सभी व्यवस्था दुरुस्त पाई गई।
 

प्राथमिक विद्यालय बरठी में शिक्षण व्यवस्था, पाठ्यपुस्तकों और टॉयलेट की स्थिति का लिया जायजा

आंगनबाड़ी केंद्र में पोषण कार्यक्रमों और टीकाकरण व्यवस्था की समीक्षा

आयुष डॉक्टर की अनुपस्थिति और ट्रांसफर डॉक्टर की नेमप्लेट पर जताई नाराजगी

चंदौली जिले में प्रमुख सचिव द्वारा प्राथमिक विद्यालय व आंगनबाड़ी केंद्र निरीक्षण के दौरान बच्चों को पाठ्यपुस्तकों की उपलब्धता, वितरण की स्थिति एवं शैक्षिक माहौल एवं टॉयलेट आदि की उपलब्धता की जानकारी ली। आंगनवाड़ी केंद्र में संचालित पोषण कार्यक्रमों, बच्चों को वितरित किए जा रहे पोषाहार,नियमित टीकाकरण तथा अन्य गतिविधियों की समीक्षा करते हुए प्रमुख सचिव ने अधिकारियों को शख्त निर्देश देते हुवे कहा कि बच्चों को समय पर पुस्तके, ड्रेस उपलब्ध होता रहे, आंगनबाड़ी केंद्र पर संचालित पोषाहार,नियमित टीकाकरण अच्छी देख-रेख की जाए, उन्होंने कहा कि योजनाओं का पारदर्शी एवं ईमानदारी पूर्वक क्रियान्वयन कराया जाए ।

Principal Secretary

आपको बता दें कि निरीक्षण के दौरान प्रमुख सचिव ने ग्राम बरठी के आम जन लोगों से बात करते हुये लोगों से शौचालय, बिजली पेयजल सहित अन्य मुद्दों पे चर्चा किया जिसपर लोगों द्वारा बताया गया कि अभी कोई समस्या नहीं है। जिसपर प्रमुख सचिव ने कहा कि अगर किसी भी प्रकार की कोई समस्या हो तो अवगत कराए। प्रमुख सचिव ने स्वच्छता अभियान, जल जीवन मिशन के तहत हर घर जल सहित अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं को और बेहतर तरीके से करने के संबंधित को निर्देश देते हुये उन्होंने कहा कि शासन द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं को समयबद्ध एवं सुचारु रूप से किया जाए, ताकि आमजन को लाभ प्राप्त हो सके।

Principal Secretary

प्रमुख सचिव द्वारा स्वास्थ्य केंद्र के निरीक्षण के दौरान ओ टी,लेबर रूम, एक्सरे रूम, दवा कक्ष में दवा की उपलब्धता सहित अन्य लगभग सभी व्यवस्था दुरुस्त पाई गई। निरीक्षण के दौरान आयुष की डॉक्टर रश्मि प्रभा सिंह अनुपस्थित तथा कुछ चिकित्सकों के ट्रांसफर होने के बाद भी अभी तक नेम प्लेट लगे होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुये उन्होंने तत्काल नेम प्लेट हटवाने व आयुष डॉक्टर की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित हेतु संबंधित को निर्देश दिए साथ ही उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता के संदर्भ में डॉक्टर एवं एएनएम की नियमितता तथा कार्य प्रणाली पर भी आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए। 

Principal Secretary

प्रमुख सचिव ने कहा कि यह जनपद आकांक्षी जनपद है यह जनपद जिन पैरामीटर पे कार्य किए गए है अभी जो कराए जा रहे है उनमें प्रगति प्राप्त हुई है। अतः आप सभी संबंधित अधिकारी और बेहतर कार्य करते हुये जनपद को और आगे बढ़ाए।

Principal Secretary

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ वाई के राय, पीडी, बेसिक शिक्षा अधिकारी, डीपीआरओ एवं संबंधित विभागों के अधिकारी, ग्राम प्रधान, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता तथा स्थानीय नागरिक भी उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*