जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

अब प्राइवेट कंपनियां करेंगी वाहनों की फिटनेस जांच, ARTO के चक्कर से मिलेगा छुटकारा

सरकार की नई वाहन नीति के तहत चन्दौली जिले में फिलहाल कुल 2 फिटनेस सेंटर खोले जाने हैं। इसके खुलने के बाद वाहन स्वामियों को फिटनेस के लिए एआरटीओ ऑफिस के चक्कर नहीं लगाने होंगे।
 

चंदौली जिले में आप खोल सकते हैं फिटनेस सेंटर

वाहन फिटनेस सेंटर के लिए करें आवेदन

ऐसा आ गया है नया आदेश

यहां क्लिक करके लीजिए इसके बारे में पूरी जानकारी

चंदौली जिले में जल्द ही निजी कंपनियां फिटनेस सेंटर खोलकर वाहनों की फिटनेस जांच करने लगेंगी करेगी। साथी फिटनेस प्रमाण पत्र भी जारी करेंगी।  संभागीय परिवहन विभाग ने इसको लेकर तैयारियां पूरी कर ली है, जो भी इसके लिए इच्छुक है, वह फिटनेस सेंटर खोलने के लिए 3 नवंबर से 16 नवंबर तक ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर फॉर्म भर सकता है। इसके लिए कुछ शर्तें भी तय की गयीं हैं।

 आपको बता दें कि सरकार की नई वाहन नीति के तहत चन्दौली जिले में फिलहाल कुल 2 फिटनेस सेंटर खोले जाने हैं। इसके खुलने के बाद वाहन स्वामियों को फिटनेस के लिए एआरटीओ ऑफिस के चक्कर नहीं लगाने होंगे। इसके लिए आवेदक को कुछ शर्तों को पालन करने के साथ साथ 2 करोड़ का टर्न ओवर करने वाला होना चाहिए। साथ ही मौके पर उसके पास कम से कम 3 एकड़ जमीन होनी चाहिए। तभी वह इसके लिए पात्र होगा।

 fitness of vehicles

इस संबंध में जानकारी देते हुए संभागीय निरीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि जो भी फिटनेस सेंटर खोलने के इच्छुक है। वो 3 नवंबर से 16 नवंबर तक वेबसाइट पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं। उन्होंने कहा कि प्राइवेट सेंटर खोलने वाले लोगों के लिए तीन एकड़ जमीन होना जरूरी है।  डीलर के अतिरिक्त जो भी लोग दो करोड़ का टर्नओवर करते होंगे, वही फिटनेस सेंटर खोल सकेंगे।

संभागीय निरीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि  जो भी इसके लिए इच्छुक है, वह फिटनेस सेंटर खोलने के लिए 3 नवंबर से 16 नवंबर तक पोर्टल पर https:// www.nsws.gov.in वेबसाइट पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं। वहां पर दी गयी अन्य जानकारियों को भी जान सकते हैं।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*