जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

छठीं कक्षा की छात्रा की आत्महत्या के मामले पर विरोध प्रदर्शन, निजी स्कूल के प्रबंधकों का स्कूल बंद

बैठक में पूर्वांचल स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन के संयुक्त सचिव प्रथम मुकुल पांडेय ने कहा कि पिछले दिनों आजमगढ़ के स्कूल में हुई घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। प्रदेश का समूचा शिक्षा जगत इससे आहत है। इस मामले में पुलिस प्रशासन की कार्रवाई भी निंदनीय है।
 

आजमगढ़ के स्कूल में हुई घटना दुर्भाग्यपूर्ण

8 अगस्त को जागरूकता दिवस मनाने का आवाहन

वेलफेयर एसोसिएशन के संयुक्त सचिव प्रथम मुकुल पांडेय की अपील

विद्यालय के शिक्षक एवं प्रधानाचार्या को गिरफ्तार करना गलत

चंदौली जिले के स्कूल संचालक आजमगढ़ के निजी स्कूल में छठीं कक्षा की छात्रा की आत्महत्या करने के मामले में पुलिस की कार्रवाई के विरोध में अपना विरोध प्रदर्शन करेंगे। इसीलिए निजी स्कूल के प्रबंधक आठ अगस्त को स्कूल बंद रखेंगे। इस दिन स्कूल प्रबंधन की ओर से जागरूकता दिवस मनाने का आवाहन किया जाएगा। शिक्षक और कर्मचारी बांह पर काली पट्टी बांध कर अपना विरोध जताते हुए यह मांग करेंगे कि बेवजह स्कूल संचालकों का उत्पीड़न न किया जाय।  यह निर्णय बाल विद्यालय सीनियर सेकेंडरी स्कूल, डुमरी में शिक्षकों की बैठक में लिया गया।

बैठक में पूर्वांचल स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन के संयुक्त सचिव प्रथम मुकुल पांडेय ने कहा कि पिछले दिनों आजमगढ़ के स्कूल में हुई घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। प्रदेश का समूचा शिक्षा जगत इससे आहत है। इस मामले में पुलिस प्रशासन की कार्रवाई भी निंदनीय है। पुलिस ने बिना उचित जांच पड़ताल या ठोस सबूत के विद्यालय के शिक्षक एवं प्रधानाचार्या को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। यह अविवेकपूर्ण और गैर तर्कसंगत कार्रवाई है।

वेलफेयर एसोसिएशन के संयुक्त सचिव प्रथम मुकुल पांडेय ने जानकारी देते हुए कहा कि स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन ने यह निर्णय लिया है कि आठ अगस्त को स्कूलों को बंद रखा जाएगा। इस दिन शिक्षक स्कूल पहुंचेंगे और मौन सभा कर छात्रा की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करेंगे। प्रदेश भर के सभी विद्यालयों की ओर से मुख्यमंत्री को पत्रक भेजा जाएगा। इसके माध्यम से विभिन्न बिंदुओं पर स्कूलों में कौन कौन सी वस्तु स्कूल में लाने पर प्रतिबंधित रहेगा। इसके लिए स्पष्ट गाइड लाइन जारी करने की मांग की जाएगी।

Tags

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*