एसपी ने इलिया थाना प्रभारी प्रियंका सिंह को हटाया, अरुण प्रताप सिंह बने नए थाना प्रभारी

प्रियंका सिंह को हटाकर पुलिस लाइन से किया संबद्ध
हटाए जाने को लेकर तरह तरह की चर्चा
एक दो दिनों में कुछ और लोगों पर गिरेगी गाज
चंदौली जिले के पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे द्वारा जिले की कानून व्यवस्था को सुचारू करने के लिए इलिया थाना प्रभारी प्रियंका सिंह को हटाकर पुलिस लाइन कार्यालय में संबद्ध कर दिया है। वहीं पुलिस लाइन में तैनात उप निरीक्षक अरुण प्रताप सिंह को इलिया थाने का नया प्रभारी बनाया गया है।

बता दें कि प्रियंका सिंह को पुलिस अधीक्षक द्वारा कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त करने के लिया थाना प्रभारी बनाया गया था, लेकिन उनके कार्यों में शिथिलता को देखते हुए उन्हें हटाकर पुलिस लाइन कार्यालय कर दिया गया है, जबकि पुलिस लाइन में तैनात उपनिरीक्षक अरुण प्रताप सिंह को इलिया थाना प्रभारी बनाया गया।
वहीं यह भी कहा जा रहा है कि जिले के कई थाना प्रभारी एसपी की नजर में हैं, जो अच्छी तरह से कार्य नहीं कर रहे हैं। आने वाले एक दो दिनों में उनके भी तबादले किए जा सकते हैं। प्रियंका सिंह पर गाज गिरने के बाद कई लोगों की धड़कने बढ़ गयी हैं।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*