जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर इको टूरिज्म को बढ़ावा देने की कोशिश

इस स्थल पर पर्यटन विभाग द्वारा पूर्व में पर्यटन सुविधाएं सृजित की गयी हैं. युवा पर्यटन क्लब का गठन स्कूली बच्चों में पर्यटन के प्रति जागरूकता तथा पर्यटन स्थलों के प्रति उत्तरदायी व्यवहार अपनाने के लिए किया गया है।
 

 जागरूकता के लिए 50 विद्यार्थी गए राजदरी-देवदरी

जिलाधिकारी ने बस को दिखायी हरी झंडी

ये है सरकार की कोशिश

चंदौली जिले में विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग चंदौली के द्वारा जनपद चंदौली में गठित युवा पर्यटन क्लबों में से राजकीय बालिका इंटर कॉलेज डिघवट सकलडीहा, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज सैयदराजा एवं पं. कमलापति त्रिपाठी डिग्री कॉलेज के 50 विद्यार्थियों को विश्व पर्यटन दिवस के स्लोगन ग्रीन इन्वेस्टमेंट के तहत जनपद चंदौली के राजदरी एवं देवदरी जलप्रपात का शैक्षणिक भ्रमण कार्यक्रम को जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

 World Tourism Day

ये है विश्व पर्यटन दिवस को मनाने का उद्देश्य
विश्व पर्यटन दिवस को मनाने का उद्देश्य दुनिया भर में पर्यटन की भूमिका के बारे में जागरूकता बढ़ाना और सामाजिक, सांस्कृतिक, राजनीतिक और आर्थिक मूल्यों को बढ़ावा देना है, विश्व पर्यटन दिवस दुनिया भर के लोगों में आपसी समझ बढ़ाने में सहायता कर सकता है। इस स्थल पर पर्यटन विभाग द्वारा पूर्व में पर्यटन सुविधाएं सृजित की गयी हैं. युवा पर्यटन क्लब का गठन स्कूली बच्चों में पर्यटन के प्रति जागरूकता तथा पर्यटन स्थलों के प्रति उत्तरदायी व्यवहार अपनाने के लिए किया गया है। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने सभी विद्यार्थियों को पर्यटन संबंधित लोगों का टी शर्ट वितरण किया गया।
       World Tourism Day
 इस अवसर पर सभी विद्यालयों के शिक्षकगणों के साथ-साथ पर्यटन अधिकारी नितिन द्विवेदी एवं वन विभाग के अधिकारीगण संपूर्ण यात्रा में बच्चों के साथ-साथ रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*