जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

गांवों के सामुदायिक शौचालयों पर लटक रहा है ताला, जांच कराएंगे अधिकारी

 ग्रामीणों का कहना है कि सामुदायिक शौचालय निर्माण के बाद बंद हुआ ताला आज तक नहीं खुला। समूह की महिलाएं यहां कभी नहीं आतीं। ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत अधिकारी मनमाने रवैया अपनाए हैं।
 

चकिया क्षेत्र के कई गांवों को स्वच्छता अभियान पर सवाल

सार्वजनिक शौचालयों में लटक रहे ताले

एडीओ पंचायत बोले-सभी जगहों की कराएंगे जांच

चंदौली जिले के चकिया क्षेत्र में गांव को स्वच्छ बनाने की मुहिम को लेकर शासन प्रशासन की ओर से सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराया गया है। दो वर्ष पूर्व प्रत्येक ग्राम पंचायतों में सामुदायिक शौचालय का निर्माण प्रारंभ किया गया। दो वर्ष बीतने को हैं, लेकिन क्षेत्र के करवदिया, बलिया कला, जोगिया, हेतिमपुर, पंडी आदि ग्राम पंचायत में सामुदायिक शौचालय पर ताला लटक रहा।

इस योजना के तहत चार लाख 36 हजार की लागत से प्रत्येक ग्राम पंचायतों में सामुदायिक शौचालय का निर्माण किया गया। 46 हजार दो सौ रुपये मनरेगा व शेष धन चौदहवें वित्त न के तहत आवंटित हुआ। ब्लाक के जिम्मेदार अधिकारियों की ओर से प्रत्येक ग्राम पंचायतों में शौचालय निर्माण को लेकर जोर तो दिया गया लेकिन मानिटरिंग नहीं होने से इन ग्राम पंचायतों के सामुदायिक शौचालय मानक भी पूर्ण नहीं कर सके। सामुदायिक शौचालय निर्माण इसलिए किया गया ताकि स्वच्छता के साथ ही गांव में रोजगार उपलब्ध होगा।

गांव की स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को सामुदायिक शौचालय सुपुर्द कर रख रखाव, सफाई किया जाना है। इसके एवज में समूह को प्रतिमाह छह हजार रुपये मानदेय व रख रखाव, सफाई सामग्री के लिए तीन हजार रुपये प्रतिमाह ग्राम पंचायत की ओर से दिए जाने की व्यवस्था है। समूह के अध्यक्ष के खाते में मानदेयव सामग्री खर्च 27 हजार रुपये आहरित भी किया जा रहा है।

 ग्रामीणों का कहना है कि सामुदायिक शौचालय निर्माण के बाद बंद हुआ ताला आज तक नहीं खुला। समूह की महिलाएं यहां कभी नहीं आतीं। ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत अधिकारी मनमाने रवैया अपनाए हैं।

इस सम्बंध में एडीओ पंचायत नारायण दत्त तिवारी ने बताया कि किन परिस्थितियों में सामुदायिक शौचालयों पर ताला लटक रहा है, इसकी जांच कराई जाएगी। सहायता समूह के मानदेय पर रोक लगाने के साथ ही जो भी दोषी होगा उस पर जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*