जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

136 गांव और मजरों में बनेगी पक्की सड़क, इंटरलाकिंग और खड़ंजा वाले राजस्व गांवों की बन रही है सूची

इंटरलाकिंग, खड़ंजा और कच्चे संपर्क मार्ग वाले राजस्व गांवों की सूची बनाने के लिए कहा गया है। यह प्रक्रिया पूरी होने के बाद शासन को प्रस्ताव भेजा जाएगा।
 

कच्चे संपर्क मार्ग वाले राजस्व गांवों को पक्की सड़क से जोड़ने का प्लान

136 गांवों व मजरों में पक्की सड़क बनाने की है योजना

गाइडलाइन में बदलाव कर आकांक्षी विकास खंड को दी जा रही वरीयता

चंदौली जिले में लगभग 136 गांव व मजरों में पक्की सड़क बनाई जाएगी। यह सड़के मुख्य मार्ग से जुड़ेंगे। प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना फेज-चार के तहत इन गांवों का सर्वे शुरू करा दिया गया है। इसके पूरा होने के चाद इन गांवों और मजरों को पौने चार मोटर चौड़ी सड़क की सौगात मिलने का रास्ता साफ हो जाएगा। पहले सभी विकास खंडों में एक समान सर्वे शुरू हुआ था। लेकिन, गाइडलाइन में बदलाव कर आकांक्षी विकास खंड को प्रमुखता में रखा गया। अब इन ब्लाकों में नाए सिरे शुरू हुए सर्वे के पूर्ण होने के बाद कार्यदायी संस्था ग्रामीण अभियंत्रण विभाग की ओर से डीपीआर बनाने की तैयारी होगी। करीब एक दशक से पीएम ग्रामीण सड़कों में इजाफा नहीं हो पा रहा था।

शासन से निर्देश मिलने के बाद इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है। शासन की ओर से पीडब्ल्यूडी के पीएमजीएसवाइ खंड को जिले के सभी नौ विकास खंडों में गांव के मागों को चिह्नित करने का निर्देश दिया है। इंटरलाकिंग, खड़ंजा और कच्चे संपर्क मार्ग वाले राजस्व गांवों की सूची बनाने के लिए कहा गया है। यह प्रक्रिया पूरी होने के बाद शासन को प्रस्ताव भेजा जाएगा। स्वीकृति व धन आवंटन के बाद निर्माण कार्य प्रारंभ करा दिया जाएगा।

3.75 मीटर चौड़ी होगी सड़क

 पीएमजीएसवाइ खंड के अवर अभियंता धर्मजीत गुप्ता ने बताया कि आजादी के बाद से जिन गांवों में सड़क नहीं बन पाई है और ग्रामीण पगडंडी से आवागमन करते हैं। ऐसे गांवों को प्राथमिकता के आधार पर चिह्नित किया जा रहा। पहले से जिस गांव में खड़ंजा, चकरोड़ है। वहां, नए सिरे मानक के अनुरूप सड़क बनाई जाएगी। यह सड़क 3.75 मीटर चौड़ी होगी। जितनी लंबाई की सड़क बनाने की जरूरत होगी, नापी कर उतने लंबे मार्ग का पक्का निर्माण होगा। शर्त यहा कि उस गांव में आने-जाने वाला मार्ग सीसी अथवा दूसरा कोई पक्का मार्ग न बना हो।

दो तरह के गांव किए जाएंगे चयनित पीएमजीएसवाइ खंड के अधिशासी अभियंता प्रशांत यादव ने बताया कि प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना फेज-चार में दो तरह के गांवों का चयन किया जाएगा। एक में आकांक्षी योजना में शामिल विकास खंड, जो सड़क निर्माण में पिछड़े हुए हैं। आकांक्षी ब्लाक के 250 की आवादी वाले गांव व मजरों का चयन किया जाएगा। दूसरे अन्य ब्लाकों में 500 की आबादी वाले गांवों को शामिल किया जाएगा। सड़कों के निर्माण की जिम्मेदारी ग्रामीण अभियंत्रण विभाग को सौंपी गई है। आकांक्षी चहनियां विकास खंड के गांव चिह्नित किए जा रहे हैं। सर्वे का कार्य तेजी से चल रहा है।

इस सम्बंध में मुख्य विकास अधिकारी एसएन श्रीवास्तव ने बताया कि पीएमजीएसवाई के चौथे फेज में पुरवों को सड़क से जोड़ने की पहल की गई है। जिन गांवी पक्की सडक नहीं है। उन गांवों में नई सड़क बनाई जाएगी। गांवों को चिह्नित कराने के लिए खंड विकास अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*