सतपोखरी व दुलहीपुर के अवैध निर्माण तोड़ने की तैयारी में PWD, सिक्स लेन और फोरलेन के काम में आएगी तेजी
मुगलसराय में भी चलने लगा सड़क बनने के पहले बुलडोजर
निशान के आधार पर सामान व मकान खाली करने का फरमान
अवैध निर्माण तोड़ने के लिए प्रशासन ने जारी किए नोटिस
अफीम कोठी तक बनेगा सिक्स लेन उसके बाद फोरलेन के लिए होने लगी खोदाई
चंदौली जिले के मुगलसराय इलाके में पड़ाव से पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर की तरफ जाने वाली सिक्स लेन सड़क में रोड़ा बने अतिक्रमण को अब हटाने की तैयारी की जा रही है। लोकनिर्माण व तहसील प्रशासन इसका खाका तैयार कर लिया है। स्थानीय स्तर पर फोर्स लगाकर अतिक्रमण को हटाया जाएगा। इस दौरान बीच में विरोध करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।
आपको बता दें कि तालाब व सरकारी भूमि पर वर्षों से कब्जा जमाए बैठे लोगों का ब्यौरा इकट्ठा कर लिया गया है। सभी लोगों को नोटिस जारी कर खुद से अवैध अतिक्रमण तोड़ने के लिए कहा गया है। प्रशासनिक स्तर पर अगर अतिक्रमण तोड़ा जाएगा तो विरोध करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की भी तैयारी है। नगर के सड़क की चौड़ाई जीटी रोड के बीच से की जाए न कि डिवाइडर से। एक्सईएन ने अधिकारियों के सामने उनकी बात रखने का आश्वासन दिया।

बताते चलें कि जिले में दो वर्ष से पड़ाव चौराहे से गोधना मोड़ तक करीब 15 किलोमीटर सिक्स लेन बनाई जा रही है। इसकी जद में दो प्रमुख बाजार भी पड़ रहे हैं, जहां जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया चल रही है। कुछ स्थानों पर तो लोगों के निजी निर्माण हैं लेकिन अधिकांश लोगों ने पीडब्ल्यूडी की जमीन पर ही दुकान और मकान आदि बनवा लिए है। इसे लेकर विभागीय अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जांच करने के बाद चिह्नित किया। अब इसे तोड़ने की तैयारी चल रही है।
जिला प्रशासन के साथ समन्वय, डिजाइन में बदलाव नहीं
सतपोखरी व दुल्हीपुर में सिक्स लेन की डिजाइन में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। जैसे पड़ाव पर सड़क दिखाई दे रही है। वैसे ही सुभाष पार्क के पास की सड़क होगी। सिक्स लेन में किसी भी तरह का परिवर्तन नहीं किया गया है। अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ एक लंबी लिस्ट तैयार की गई है। जिसकी नोटिस चस्पा भी कर दिया गया है। जिला प्रशासन स्तर पर अतिक्रमण करने वाली की सूची तैयार की गई है।
मुगलसराय भी में फोरलेन का काम शुरू
जिले में इन दिनों पड़ाव चौराहे से गोधना मोड़ तक करीब 15 किलोमीटर सिक्स लेन का निर्माण चल रहा है। इसके तहत पीडीडीयू नगर में फोरलेन बनाने की योजना है। इसके लिए अफीम कोठी के नाले की खोदाई की जा रही है।
आपको बता दें कि कई बार की नाप-जोख के बाद आखिर नगर में फोरलेन का कार्य आरंभ हो गया। वर्तमान में गुरुद्वारे तक लगभग नाले का काम पूरा कर लिया गया है। अब इसके आगे सुभाष पार्क होते हुए जीटीआर ब्रिज के पश्चिमी छोर तक नाले का काम बढ़ाया जाएगा। वहीं लेन निर्माण का कार्य भी आरंभ किया जाएगा। अभी तक नगर के लोग इस ऊहापोह में थे कि नगर के बीच से सिक्स लेन बनाई जाएगी या फोरलेन। अब नाले का निर्माण आरंभ होने से यह स्पष्ट हो गया है कि नगर में फोरलेन ही बनाया जाएगा। इसके लिए नाप- जोख की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है।
नाला बनने के बाद साफ होगा मामला
जीटी रोड के दक्षिणी छोर से सटकर बनाए जा रहे नाले से स्पष्ट हो रहा है कि फोरलेन का विस्तार रोड के उत्तरी साइड में ज्यादा होगा। इससे नगर में काफी समय से दक्षिणी पटरी पर चल रही दुकानों के टूटने की संभावना पर भी विराम लगता दिख रहा है। पीडब्ल्यूडी अधिकांश सरकारी जमीन पर ही फोरलेन बनाने के पक्ष में दिख रहा है। अब नाला बनने के बाद स्थिति पूरी तरह स्पष्ट हो जाएगी।
इस संबंध में लोक निर्माण विभाग अधिशासी अभियंता राजेश कुमार ने बताया कि सिक्स लेन के लिए मानक के अनुसार ही पीडब्ल्यूडी व निजी जमीन पर बने दुकानों व भवनों के मालिकों को नोटिस जारी किया गया है। और नगर में फोरलेन योजना के तहत नाला बनाने का कार्य चल रहा है। इसके लिए सरकारी व विभाग की जमीन ज्यादा अधिग्रहित की जा रही है। यदि निजी निर्माणों का अधिग्रहण करना पड़ा तो सरकारी नियमों के अनुसार मुआवजा दिया जाएगा।
Tags
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*






