जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

वाह रे PWD विभाग : केन्द्रीय मंत्री व विधायक को गिरा दिया खेत में, अब क्या कहेंगे आप

नेशनल हाईवे से लौंदा गांव को जोड़ने वाला डेढ़ किमी लंबा संपर्क मार्ग काफी दिनों से क्षतिग्रस्त ग्रस्त हो गया था। इसकी मरम्मत के लिए लोक निर्माण विभाग द्वारा 9 लाख रुपए खर्च करके कार्य प्रारंभ कराया,
 

चंदौली जिले में लोक निर्माण विभाग की करतूत

 खेत में गिरे मिले सांसद व विधायकजी

जानिए लौंदा गांव का क्या है मामला

 

चंदौली जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र लौंदा गांव में लोक निर्माण विभाग द्वारा सड़क का निर्माण कराया गया था। उसी को लेकर लोक निर्माण विभाग द्वारा नवनिर्मित सडक के पास कैबिनेट मंत्री व स्थानीय सांसद डॉ महेंद्र नाथ पांडेय व पीडीडीयू नगर विधायक रमेश जायसवाल का शिलान्यास पट लगाया गया था, लेकिन इस शिलापट्ट की क्वालिटी इतनी अच्छी है कि वह सांसद व विधायक जी का बोझ 1-2 घंटे भी नहीं ढो सका। अपने घटिया क्वालिटी के काम के कारण शिलान्यास पट क्षतिग्रस्त होकर खेत में गिर गया।

आपको बता दें कि नेशनल हाईवे से लौंदा गांव को जोड़ने वाला डेढ़ किमी लंबा संपर्क मार्ग काफी दिनों से क्षतिग्रस्त ग्रस्त हो गया था। इसकी मरम्मत के लिए लोक निर्माण विभाग द्वारा 9 लाख रुपए खर्च करके कार्य प्रारंभ कराया, जिसमें सड़क के कुछ भाग पर लेपन कार्य तथा शेष पर गड्ढा मुक्त किए जाने का कार्य शुरू हुआ था। 

 Minister and MLA Shilyans Stone
इस काम को कराने वाले ठेकेदार ने घटिया स्तर का काम कराना शुरू किया तो गांव वालों ने विरोध किया था, जिसकी खबर चंदौली समाचार पर छपने के बाद अगले दिन जेई ने जाकर गुणवत्ता वाले काम का भरोसा दिलाया था, लेकिन काम तो जैसे तैसे पूरा हुआ लेकिन सांसद व विधायक के शिलापट्ट में एकबार भाजपा सरकार के काम की गुणवत्ता उजागर हो गयी।


इस कार्य के पूरा होने के बाद बुधवार को कैबिनेट मंत्री,  सांसद डॉ महेंद्र नाथ पांडेय व पीडीडीयू नगर विधायक रमेश जायसवाल का शिलान्यास पट लगाया गया। जबकि शिलान्यास पट जैसे ही लगाकर गए तो 1 घंटे के बाद शिलान्यास क्षतिग्रस्त होकर खेत में गिर मिला।

 Minister and MLA Shilyans Stone

स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि लोक निर्माण विभाग द्वारा बुधवार को शिलान्यास पट लगाया गया था। लेकिन 7 बजे शाम में मानकों की वजह से शिलान्यास पट क्षतिग्रस्त होकर खेत में गिर गया। उन्होंने कहा कि मंत्री व विधायक को भी शिलान्यास पट में  मानकों की धजिया उड़ाई जा रही है। इसपर मंत्री जी को ध्यान देना चाहिए।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*