PWD ने 85 सड़कों के लिए मांगा 11 करोड़ तो योगी सरकार ने केवल 56 लाख, देखिए क्या काम करता है विभाग
85 ग्रामीण सड़कों का हुआ है सर्वे
11 करोड़ 20 लाख का बना है प्रोजेक्ट
योगी सरकार ने दिए हैं 56 लाख
इन सड़कों की मरम्मत का किया जा रहा है दावा
चंदौली जिले में चुनाव के पहले कुछ सड़कों को ठीक कराकर लोगों को फीलगुड कराने की कोशिश की जा रही है। ऐसे में चंदौली जिले के कुछ ग्रामीण इलाकों की सड़कों की दशा शीघ्र सुधरने की उम्मीद दिखायी देने वाली है। ऐसा कहा जा रहा है कि जर्जर सड़कों को पहले ठीक करने की कोशिश की जाएगी।
कहा जा रहा है कि जिन सड़कों की पांच वर्ष तक मरम्मत नहीं हुई है, उनको प्राथमिकता के तौर पर इसमें शामिल किया जा रहा है। इसीलिए पीडब्ल्यूडी ने ऐसी 85 ग्रामीण सड़कों का चयन कर उनकी दशा सुधारने के लिए 11 करोड़ 20 लाख रुपये की कार्ययोजना तैयार करके योगी सरकार के पास भेज रखी है। शासन की ओर से कार्ययोजना को मंजूरी मिलने के साथ 56 लाख रुपये भी अवमुक्त कर दिए गए हैं। धन प्राप्त होने के बाद विभाग टेंडर की प्रक्रिया में जुट गया है।
लोक निर्माण विभाग का दावा है कि जनवरी माह में टेंडर की प्रक्रिया पूरी कर फरवरी माह से मरम्मत कार्य आरंभ कर दिया जाएगा।
रख-रखाव के अभाव में जिले की लगभग सभी ग्रामीण सड़कें क्षतिग्रस्त हो गई हैं। कुछ सड़कों पर तो मरम्मत कार्य हुए सात से दस वर्ष तक बीत गए हैं। कई सड़कों की बनने के बाद मरम्मत तक नहीं हुई है। इससे इन सड़कों पर चलना जोखिमभरा साबित हो रहा है। ग्रामीण कई वर्षों से इन सड़कों की मरम्मत की मांग कर रहे थे। उनका कहना था कि ये सड़कें बिल्कुल चलने योग्य नहीं रह गई हैं। सड़कों पर बने गड्ढे और बिखरी गिट्टियों के कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं।
ग्रामीणों की मांग और शासन के निर्देश पर पीडब्ल्यूडी ने क्षतिग्रस्त ग्रामीण सड़कों की मरम्मत के लिए कार्ययोजना तैयार कर शासन के पास मंजूरी के लिए भेजा था। कार्ययोजना को शासन की मंजूरी मिलने के साथ 56 लाख रुपये अवमुक्त कर दिए गए हैं। धन मिलने के बाद विभाग टेंडर की प्रक्रिया में जुट गया है।
कार्ययोजना में मुगलसराय, सकलडीहा और सैयदराजा विधानसभा की 85 सड़कों को शामिल किया गया है। इसमें सकलडीहा विधानसभा की 42, सैयदराजा की 36 और मुगलसराय विधानसभा की सात सड़कें शामिल हैं।
इन सड़कों की होगी मरम्मत
कार्ययोजना में शामिल की गई प्रमुख सड़कों में सकलडीहा-कमालपुर-अमड़ा से डुहिया संपर्क मार्ग, रैथा संपर्क मार्ग, खोर-अनावल से फुल्ली मार्ग, सकलडीहा-तुलसी आश्रम से कमरूआ संपर्क मार्ग, पौनी-कवरुआ मार्ग, सकलडीहा-अमड़ा से खोर व मनियारपुर मार्ग, सकलडीहा-कमालपुर से पसाई मार्ग, देवकली मार्ग से भैसा गांव तक मार्ग, खोर से ओनालय मार्ग, ड़ेढ़वाल चौकी से रैपुरा मार्ग, अलीनगर-सकलडीहा से जलालपुर मार्ग, मुगलसराय-चकिया से नदेसर-बौरी मार्ग, नरही संपर्क मार्ग, चहनिया-सैदपुर से मुहम्मदपुर मार्ग, मुख्यालय स्थित कलेक्ट्रेट परिसर तक संपर्क मार्ग और कालीमहाल चौराहा से ओड़वार संपर्क मार्ग हैं।
इस काम के बारे में जानकारी देते हुए अधिशाषी अभियंता राजेश कुमार का कहना है कि 85 ग्रामीण सड़कों का सर्वे कराकर चयन किया गया है। शासन से धन अवमुक्त होने के बाद टेंडर की प्रक्रिया आरंभ कर दी गई है। शीघ्र ही सड़कों पर मरम्मत कार्य आरंभ करा दिया जाएगा।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*