चंदौली जिले में सबसे पहले पाटे जाएंगे इन 2 सड़कों के गड्ढे, अब तक मिला 2 करोड़ का बजट
जिले की सड़कों के गड्ढे भरने का काम शुरू
इन दो सड़कों पर है पीडब्लूडी की खास नजर
काम हो गया है शुरू
जानिए इसके बाद किन सड़कों का आएगा नंबर
देखिए पूरी सूची
चंदौली जिले की अधिकांश सड़कों पर गड्ढे होने से लोगों के आवागमन में परेशानी हो रही है और भाजपा के नेता जिले में विकास की गंगा बहाने का दावा कर रहे हैं, वहीं लोक निर्माण विभाग के अफसर सड़कों को ठीक कराने के लिए भारी भरकम बजट मांग रहे हैं। शासन के निर्देश पर पीडब्ल्यूडी ने जिले की 21 सड़कों के करीब 525 किलोमीटर हिस्से पर बने गड्ढों को भरने के लिए छह करोड़ 80 लाख रुपए की कार्ययोजना बनाकर भेजी थी। लेकिन केवल 2 करोड़ की पहली किस्त से गड्ढे भरने के लिए कहा गया है।
विभाग के अफसरों का कहना है कि कार्ययोजना को मंजूरी मिलने के साथ शासन की ओर से पहली किश्त के रूप में विभाग को दो करोड़ की धनराशि उपलब्ध करा दी गई है। वर्तमान में बबुरी से धरौली और मुगलसराय भूपौली चहानिया मार्ग पर गड्ढों को भरने का कार्य चल रहा है, जल्द ही दोनों सड़के गड्ढा मुक्त हो जाएंगी।
इसके पूर्व वर्षों में चले गड्ढामुक्ति अभियान के दौरान सड़कों पर बने गड्ढों को भरने में केवल खानापूर्ति की गई थी। इससे गड्ढे बरकरार रहे और लोगों को आवागमन में परेशानी होती रही। पीडब्ल्यूडी ने सड़कों का सर्वे कराकर गड्ढों को भरने के लिए शासन से छह करोड़ 80 लाख रुपये की मांग की थी, जिसमें दो करोड़ रुपये विभाग को प्राप्त हो गए हैं। विभाग ने टेंडर की प्रक्रिया पूरी कर गड्ढों को भरने का कार्य आरंभ कर दिया है।
इन सड़कों का लगेगा नंबर
अब प्रांतीय खंड की 220.50 और निर्माण खंड की 305.38 किलोमीटर सड़कों पर बने गड़ढों पर पैच मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया गया है। इस दौरान प्रांतीय खंड के तहत मुगलसराय विधानसभा में मुगलसराय-भुपौली-चहनिया, बबुरी-धरौली, चंदौली-बबुरी, पड़ाव-भुपौली व राष्ट्रीय राज्य मार्ग से भिखारीपुर अकोढ़ा- सलेमपुर-बनौली चट्टी मार्ग, सकलडीहा विधानसभा में भुपौली से मथेला- आवाजापुर रैथा, मारुफपुर टांडा- कैली बलुआ, रमौली-प्रभुपुर-शहीदगांव, भुपौली क्षेत्र से सराय पकवान- दरियापुर घरचित, कैली से सकलडीहा तहसील व कटसिला शिवगढ़ नहर पटरी मार्ग और सैयदराजा विधानसभा में तुलसी आश्रम-नोनार-पिपली-धीना-जमानिया, कमालपुर-एवती बगही महुंजी, अरंगी-बहोरा, ककरैत-नईबाजार से द्वैथा और भगवान तालाब-चिल्हारी भैंसऊर मार्ग पर बने गड्ढों पर पैच वर्क कराया जाएगा।
वहीं निर्माण खंड के तहत चकिया बाजार, लेवा-इलिया, गाविंदपुर-सवैया, लेहरा शाखा, गांधीनगर-इमिलिया, रिठिया-गंगापुर संपर्क, नौगढ़ बांध से गहिला-सुखदेवपुर संपर्क व सपहर पंडी, बबुरी-पचवनिया, चंदौली-चकिया, भभौरा से शहाबगंज, एसएच 97 से शहाबगंज व गोठौली, चकिया इलिया से बुढ़गांव, वायापुर-बंगालीपुर, फतेहपुर-गौड़ीहार, सैयदराजा से सोगाई व कोनिया, अहरौरा-चकिया-इलिया, चकिया-इलिया से रामगढ़ बार्डर तक व मझगांवा के चमेर बांध से हरैया तक के मार्ग पर पैचवर्क कराया जाएगा।
साहब का ये है दावा
अधिशासी अभियंता राजेश कुमार का दावा है कि शासन से कार्ययोजना को मंजूरी मिलने के बाद टंडर की प्रकिया पूरी कर कार्य आरंभ करा दिया गया है। अभी मुगलसराय-चहनिया व बबुरी-धरौली मार्ग पर कार्य चल रहा है। हालांकि बरसात से कार्य में बाधा आ रही है, लेकिन बारिश के बाद तेजी से कार्य कराए जाएंगे। कार्य के लिए शासन से दो करोड़ रुपये मिल गए हैं। शेष धनराशि के भी शीघ्र मिल जाने की उम्मीद है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*