SDM नौगढ़ ने भी अवैध खनन पर की कार्रवाई, जेसीबी-ट्रैक्टर हो गए सीज
रात में निकले एसडीएम साहब
जेसीबी के साथ पकड़ा दो ट्रैक्टर ट्रॉली
गंगापुर में हो रहा था मिट्टी का अवैध खनन
चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ में बिना अनुमति रात के अंधेरे में मिट्टी खनन की सूचना पर एसडीएम नौगढ़ ने गंगापुर गांव में छापेमारी की। यहां पर जेसीबी को खनन करते और मिट्टी से लदे दो ट्रैक्टर ट्राली को पकड़ा। चकरघटृटा थाना पुलिस ने जेसीबी और ट्रैक्टर ट्राली सीज कर दी है। एसडीएम ने खनन अधिकारी को जांच के आदेश दिए हैं।
आपको बता दें कि एसडीएम आलोक कुमार को गंगापुर गांव के पास वन क्षेत्र में जेसीबी से अवैध खनन की सूचना मिली थी। वह सदल बल के साथ खनन स्थल पर पहुंचे अधिकारियों के मौके पर पहुंचते ही खनन कर रहे लोगों में भगदड़ मच गई। दो ट्रैक्टर ट्राली मिट्टी से लदे हुए सड़क पर खड़े थे। वहीं पुलिस ने मौके से मिट्टी की खुदाई कर रही जेसीबी मशीन व उसके चालक को पकड़ लिया। जेसीबी सोनभद्र निवासी एक सफेदपोश की बताई जा रही है।
इस सम्बन्ध में एसडीएम आलोक कुमार ने चंदौली समाचार को बताया कि खनन अधिकारी को पूरे मामले की जांच सौंपी गई है। अब तक कितना खनन हुआ है इसकी जांच कराई जाएगी। खनन अधिकारी की रिपोर्ट के आधार पर एफ आईआर दर्ज होगी।
थानाध्यक्ष चकरघट्टा धीरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि जेसीबी को सीज कर दिया गया है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*