आखिर किसके संरक्षण में चल रहा था अस्पताल, अचानक छापेमारी के बाद करना पड़ा सीज
दशकों से चल रहे जेडी क्लिनिक पर प्रशासन की छापेमारी
अस्पताल के पास नहीं मिला वैध रजिस्ट्रेशन
अस्पताल में न ही कोई योग्य चिकित्सक
चंदौली जिले के सकलडीहा क्षेत्र में दशकों से चल रहे जेडी क्लिनिक पर प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। एसडीएम अनुपम मिश्रा और सीएचसी अधीक्षक डॉ. संजय यादव की टीम ने शनिवार को नई बाजार स्थित इस अस्पताल पर छापेमारी की। जांच में पाया गया कि अस्पताल के पास न तो वैध रजिस्ट्रेशन था और न ही कोई योग्य चिकित्सक मौजूद था।
बताया जा रहा है कि क्लिनिक में एलोपैथी, आयुर्वेदिक और होम्योपैथिक, तीनों प्रकार की दवाइयों से मरीजों का इलाज किया जा रहा था। साथ ही, बिना किसी मान्यता के मरीजों को भर्ती भी किया जाता था। इस अस्पताल में आसपास के क्षेत्रों के साथ-साथ बिहार से भी मरीज इलाज के लिए आते थे। यहा पर छापेमारी के दौरान बड़ी मात्रा में दवाइयां बरामद की गईं।
जांच के दौरान जब एसडीएम ने अस्पताल संचालक से आवश्यक दस्तावेज मांगे, तो वह कोई वैध कागजात पेश नहीं कर सका। इसके बाद प्रशासन ने तत्काल अस्पताल को सील कर दिया।
वही एसडीएम मिश्रा ने चेतावनी दी है कि इस तरह की छापेमारी आगे भी जारी रहेगी। इस कार्रवाई से क्षेत्र में चल रहे अवैध अस्पताल संचालकों में हड़कंप मच गया है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*