खाद-बीज के दुकानों के छापे में 6 दुकानदारों को नोटिस जारी
जिले में 20 दुकानों पर जांच करके हुयी कार्यवाही
कुल 11 के लिए लिए गए सैंपल
आगे भी चलेगा ये अभियान
चंदौली जिले में किसानों को खाद, बीज और कृषि रसायन की अच्छी उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए कृषि विभाग की टीम के द्वारा खाद की दुकानों पर छापेमारी की गई। इस दौरान शुक्रवार को मारे गए छापे में कुल 20 दुकानों पर जांच करके कार्यवाही की गई। इस दौरान कुल 6 दुकानों के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है, जिससे खाद, बीज और रसायन बेचने वाले दुकानदारों में हड़कंप मचा रहा है।
कृषि विभाग के द्वारा जारी की गए जानकारी के अनुसार जनपद में खाद, बीज और कृषि रसायनों की बिक्री करने वाले दुकानों की जांच पड़ताल करने का अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान पूरे जिले में कुल 20 जगह पर छापेमारी की कार्यवाही करते हुए 11 सैंपल इकट्ठे किए गए हैं। इसके साथ ही गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की गयी।
कृषि अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस दौरान अनियमित पाए जाने पर 11 दुकानों के सैंपल भी कृषि जिला कृषि रक्षा अधिकारी के द्वारा लिया गया है। जिनकी जांच पड़ताल करायी जाएगी और रिपोर्ट के हिसाब से एक्शन भी लिया जाएगा।
अधिकारी की जानकारी में बताया कि किसानों को गुणवत्ता के साथ उचित दर पर खाद, बीज और कृषि रसायन प्राप्त कराने के निर्देश दिए गए हैं। इस पर किसी भी तरह के लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसमें लापरवाह 6 दुकानदारों को नोटिस जारी करके जवाब तलब किया गया है। यदि उनका जवाब संतोषजनक नहीं मिला तो ऐसी दुकानों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए उनके लाइसेंस भी रद्द किए जाएंगे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*