जिला कृषि अधिकारी ने 20 दुकानों का किया औचक निरीक्षण, 10 दुकानों के भरे सैंपल
चकिया कृभको उर्वरक भंडार केंद्र को नोटिस जारी
दुकान बंद रहने पर जारी हुयी नोटिस
दवाओं व उर्वरक की कालाबाजारी की शिकायत
चंदौली जिले के जिला कृषि अधिकारी द्वारा खाद की किल्लत को देखते हुए आज चकिया तहसील के क्षेत्र में औचक निरीक्षण करने का कार्य किया गया, जिसके दौरान 21 उर्वरक केंद्रों का निरीक्षण किया गया। इसके साथ ही 10 दुकानों के सैंपल भी भरे गए। इससे क्षेत्र में हड़कंप मच गई। चकिया कृभको खाद भंडार केंद्र को बंद होने पर संचालक को कारण बताओ नोटिस भी जारी करने का निर्देश जिला कृषि अधिकारी द्वारा किया गया।
बता दें कि जनपद में धान की फसल में उर्वरक के छिड़काव के लिए किसानों को दर-दर भटकना पड़ रहा है। इसके साथ ही साथ खरपतवार के समाप्ति के लिए कीट नाशक दवाओं की भी भारी मात्रा में उपयोग हो रहा है। जिसके कारण दवा व उर्वक की खपत बढ़ गई है। इसको देखते हुए मुनाफाखोरों द्वारा ऊंचे दाम में बेचने की शिकायत मिलने के बाद आज के दिन शुक्रवार को जिला कृषि अधिकारी जनार्दन ने अपने विभाग के कर्मचारियों के साथ चकिया तहसील के 20 दुकानों निजी व उर्वरक केंद्रों की जांच पड़ताल की।
इसके साथ ही साथ दुकानों पर पाश मशीन से बिक्री एवं स्टॉक रजिस्टर तथा फुटकर रेट आदि के विषय में भी गहन छानबीन की गई। वहीं 10 दुकानों के खाद का सैंपल भी लेने का कार्य किया गया, जो कि जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा जाएगा। चकिया की कृभको खाद भंडारण केंद्र बंद मिलने पर केंद्र संचालक को कारण बताओ नोटिस जारी की गई।
इस संबंध में जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि लगातार शिकायत मिलने के कारण इन दुकानों का औचक निरीक्षण किया गया, ताकि जनपद में किसी प्रकार की जमाखोरी या किसानों के साथ ब्लैक मार्केटिंग ना की जा सके। इस दौरान चंदन सिंह के साथ अन्य सहायक कर्मचारी उपस्थित रहे।
Tags
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*






