रेल यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी : रेलवे बोर्ड ने टिकट उच्चीकरण नियम बदले
जानिए कैसे मिलेगा कम पैसे में उच्च श्रेणी का टिकट
द्वितीय श्रेणी चेयर टिकट एसी में हो सकेगा अपग्रेड
स्लीपर टिकट अब सेकेंड एसी तक हो सकेंगे अपग्रेड
भारतीय रेल समय-समय पर रेल यात्रियों की सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए नए-नए नियम तैयार करता है । अबकी बार रेलवे बोर्ड में सेकंड क्लास और स्लीपर के टिकट के अपग्रेड की पॉलिसी को बदला है और बताया है कि किस तरह से सेकंड क्लास सिलेबस क्लास के टिकट एसी में अपग्रेड हो सकते हैं।
अक्सर रेल यात्रा करने वाले रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। स्लीपर क्लास का टिकट अब सीधे सेकेंड एसी तक अपग्रेड हो सकेगा। इतना ही नहीं चेयरकार में भी उच्चीकरण व्यवस्था लागू कर दी गई है। अब द्वितीय श्रेणी कुर्सीयान (सेकेंड सिटिंग) का टिकट एसी चेयरकार में अपग्रेड हो सकेगा।
बताया जा रहा है कि रेलवे बोर्ड के निदेशक पैसेंजर मार्केटिंग संजय मनोचा ने 13 मई को सभी क्षेत्रीय रेलवे को पत्र जारी करते हुए टिकट उच्चीकरण की व्यवस्था में बदलाव की जानकारी दी है। क्रिस को साफ्टवेयर में इसको लेकर बदलाव के लिए निर्देशित किया है।
इसके साथ ही साथ नई व्यवस्था के तहत एसी चेयरकार के टिकट भी एग्जीक्यूटिव क्लास में अपग्रेड हो सकेंगे। अब शयनयान श्रेणी टिकट थर्ड एसी के सा सेकेंड एसी में भी अपग्रेड हो सकेगा।
Tags
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*






