यात्रियों की सुविधा के लिए पीडीडीयू मंडल के सभी रेलवे स्टेशनों पर लगाई गई क्यूआर कोड डिवाइस
चंदौली जिले के पीडीडीयू जंक्शन सहित सभी रेलवे स्टेशनों के टिकट काउंटरों पर यात्री यूपीआई से टिकट का भुगतान कर सकेंगे। इसके लिए रेलवे स्टेशनों पर क्यूआर कोड डिवाइस लगा दी गई है। ताकि लोगों को सुविधाएं मिल सके और किसी को किसी प्रकार की परेशानियों का सामना न करना पड़े।
अब जनरल टिकट और रिजर्वेशन काउंटरों पर नकद अथवा फुटकर पैसा नहीं होने पर परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। रेलवे स्टेशनों पर टिकट लेते समय सबसे ज्यादा किचकिच फुटकर को लेकर होती है। पांच और दस रुपये फुटकर न होने पर बाबू टिकट रख कर यात्री को ही फुटकर लाने भेजते थे। यात्री फुटकर के लिए इधर-उधर भटकता था। रिजर्वेशन काउंटर पर ऑनलाइन पेमेंट की सुविधा दी गई थी लेकिन इसे फार्म भरते समय ही लिखना पड़ता था। इससे दिक्कत होती थी। इन्हीं समस्या को देखते हुए रेलवे ने रिजर्वेशन काउंटरों के साथ जनरल टिकट काउंटरों पर क्यूआर कोड आधारित पेमेंट की सुविधा शुरू की है।
इस संबंध में मंडल के अधिकारियों ने बताया कि इसके लिए मंडल के सभी स्टेशन पर यूटीएस तथा पीआरएस काउंटरों पर क्यूआर कोड डिस्प्ले डिवाइस लगाई गई है। क्यूआर कोड आधारित पेमेंट की सुविधा एकदम सरल एवं सुरक्षित है। काउंटर पर टिकट बुक करते समय यात्री सुविधा अनुसार डिस्प्ले डिवाइस पर अपने टिकट के राशि भुगतान संबंधी क्यूआर कोड को स्कैन कर यूपीआई के माध्यम से आसानी से भुगतान कर सकते हैं। यह सुविधा टिकट काउंटरों पर मौजूदा कैश लेनदेन की सुविधा के अतिरिक्त सुविधा है।
पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने बताया कि टिकट काउंटरों पर क्यूआर कोड आधारित पेमेंट सुविधा हो जाने से कैश या खुदरा पैसा न होने की दिक्कत से यात्रियों को मुक्ति मिलेगी।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*