दीपावली पर रेलवे कर रहा है स्पेशल ट्रेनों का स्पेशल ट्रीटमेंट, कई घंटे लेट होने से रो रहे हैं यात्री
दीपावली पर रेलवे की स्पेशल ट्रेनों का बिगड़ा शेड्यूल
दीपावली पर रेलवे ने चलाई 36 स्पेशल ट्रेनें
अधिकांश ट्रेनें समय से चलने में विफल रही
अन्य प्रमुख स्पेशल ट्रेनों में भी होती जा रही है देरी
चंदौली जिले से गुजरने वाली ट्रेनों में दीपावली और छठ पर्व के मद्देनज़र घर लौटने वालों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए 36 से अधिक स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं। लेकिन इन ट्रेनों का संचालन उम्मीद के अनुरूप नहीं हो पा रहा है। अधिकांश स्पेशल ट्रेनें घंटों की देरी से चल रही हैं, जिससे यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। स्थिति यह है कि यात्री सामान्य ट्रेनों से अधिक किराया देकर टिकट तो करा रहे हैं, लेकिन समय पर गंतव्य तक पहुंचना मुश्किल हो गया है।
आपको बता दें कि शनिवार को भागलपुर से उधना जा रही जनसाधारण दीपावली स्पेशल ट्रेन 11 घंटे की देरी से चली। यही हाल अन्य कई ट्रेनों का भी रहा। रेलवे सूत्रों के अनुसार शाम सात बजे तक अप की ओर जाने वाली दानापुर–एसएमबीटी बेंगलुरू स्पेशल एक घंटा, हावड़ा–नई दिल्ली स्पेशल छह घंटे, मुंबई–दानापुर स्पेशल साढ़े पांच घंटे, उधना–भागलपुर दीपावली स्पेशल साढ़े 10 घंटे और मुजफ्फरपुर–आनंद विहार स्पेशल सवा दो घंटे लेट रही।
इसी क्रम में पटना–शकूर बस्ती स्पेशल तीन घंटे, बलसाड़–बरौनी स्पेशल तीन घंटे, जबकि डाउन की ओर जाने वाली कुंभ एक्सप्रेस साढ़े बारह घंटे, नई दिल्ली–धनबाद स्पेशल डेढ़ घंटे, नई दिल्ली–पटना स्पेशल सवा घंटे, सियालदह–गांधीधाम एक्सप्रेस एक घंटा, फरक्का एक्सप्रेस सवा घंटे, और दानापुर–जबलपुर स्पेशल साढ़े सात घंटे की देरी से चल रही थीं। इसी तरह बेगूसराय–साबरमती स्पेशल साढ़े चार घंटे और पटना–उधना स्पेशल सवा सात घंटे लेट रही।
रेलवे प्रशासन के अनुसार, यात्रियों की सुविधा के लिए चलाई गई स्पेशल ट्रेनों में भीड़ बहुत अधिक है। प्लेटफॉर्म और ट्रैक पर ट्रेनों की आवाजाही बढ़ने से संचालन पर असर पड़ा है। वहीं, पर्व के समय में मालगाड़ियों की प्राथमिकता घटाने के बावजूद ट्रेनों की संख्या इतनी बढ़ गई है कि ट्रैफिक कंट्रोल बनाए रखना चुनौतीपूर्ण हो गया है।
यात्रियों ने नाराजगी जताते हुए कहा कि उन्हें न तो सही समय की जानकारी मिल रही है और न ही स्टेशन पर उचित सुविधा। कई यात्रियों ने बताया कि स्टेशन पर बैठने की जगह तक नहीं थी और लंबी प्रतीक्षा के दौरान उन्हें खाने-पीने की भी परेशानी हुई।
इस संबंध में मंडल जनसंपर्क अधिकारी विश्वनाथ ने बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाई गई हैं। ट्रेनों के संचालन को समय पर लाने के लिए रेलवे प्रशासन सतत प्रयास कर रहा है। कुछ परेशानियां हैं, जिन्हें दूर करने की कोशिश की जा रही है।
Tags
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*






