राजदरी आने का मूड है तो जरूर पढ़ें ये खबर, मस्ती पड़ सकती है महंगी

जलेबिया मोड़ से ही शुरू हो गई सख़्त निगरानी
आधार कार्ड से होगी पर्यटकों की पहचान
जलेबिया मोड़ बनेगा चेकिंग प्वाइंट
इन बातों का रखना होगा आपको ध्यान
चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ में सावन की हरियाली और झरनों की ठंडी फुहारें किसे नहीं लुभातीं। खासकर राजदरी और देवदरी जलप्रपात, जो इन दिनों पर्यटकों से गुलजार रहते हैं। लेकिन अगर आप भी इस सुहाने मौसम में झरनों के करीब जाकर मस्ती करने का प्लान बना रहे हैं, तो थोड़ा सावधान हो जाइए। प्रशासन अब इस पर सख्ती से नजर रख रहा है।

जलेबिया मोड़ बनेगा चेकिंग प्वाइंट
नौगढ़ थाना क्षेत्र में शांति व्यवस्था को मजबूत करने और अपराध पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से पुलिस प्रशासन ने व्यापक स्तर पर सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने की योजना बनाई गई है। थाना प्रभारी रमेश यादव ने बताया कि नई योजना के तहत इलाके में 6 बैरिकेटिंग लगाए जाएंगे।राजदरी जलप्रपात की ओर चढ़ाई शुरू होते ही जलेबिया मोड़ पर सघन चेकिंग अभियान शुरू कर दिया गया है। इसके साथ ही कोईलरवा हनुमान मंदिर के पास सोनभद्र बॉर्डर की सीमा पर ब्रह्मपुल, नौगढ़ बांध मोड़, जयमोहनी पोस्ता मार्ग मोड़ पर्यटकों के दस्तावेज़ जांचे जा रहे हैं। बिना पहचान पत्र वालों को मौके पर रोका जा रहा है। वाहन चालकों और सवारियों दोनों की फोटो खींची जा रही है और आधार कार्ड से वेरीफिकेशन किया जा रहा है। इन स्थानों पर महिला सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए सादे वर्दी में महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है, जो नियमित गस्त में रहेंगी। थाना प्रभारी ने चंदौली समाचार को बताया कि इस अभियान का उद्देश्य केवल निगरानी नहीं, बल्कि लोगों में सुरक्षा का भाव और शांतिपुर वातावरण उपलब्ध कराना है।

मस्ती की सीमा तय – नहीं मानी तो होगी कार्रवाई
जलप्रपातों के किनारे शराब पीने, कूड़ा फैलाने, शोर-शराबा करने और असामाजिक गतिविधियों में लिप्त पाए गए लोगों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है। कई युवकों को मौके पर चेतावनी देकर वापस लौटाया गया है। प्रशासन ने साफ किया है कि "घूमिए, मज़े लीजिए लेकिन मर्यादा में रहिए।"
पर्यावरण सुरक्षा प्राथमिकता में
अधिकारियों के मुताबिक, बीते कुछ वर्षों में भारी भीड़, प्लास्टिक कचरा और असामाजिक व्यवहार के कारण राजदरी क्षेत्र की प्राकृतिक सुंदरता को नुकसान पहुंचा है। इसे रोकने के लिए ही यह विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
स्थानीय प्रशासन की अपील
थाना प्रभारी रमेश यादव ने पर्यटकों से अपील की है कि वे अपना आधार कार्ड साथ रखें, सफाई का विशेष ध्यान रखें और निर्धारित मार्गों व स्थानों से ही आवाजाही करें। जिससे आपके पर्यटन व मनोरंजन में किसी तरह की खलल न पड़े। आप सभी को पुलिसकर्मियों का सहयोग करना चाहिए और सरकार के द्वारा जारी किए गए निर्देशों का पालन करना चाहिए।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*