जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

ऐसा राजनाथ सिंह और महेन्द्र नाथ पांडेय के आगमन से प्रस्थान तक का कार्यक्रम, देखें जरूरी तस्वीरें

दोनों केंद्रीय मंत्री एक साथ हेलीकाप्टर से चकिया स्थित सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर में बने हेलीपैड पर उतरे। यहां से वे सीधे अपने गांव भभौरा पहुंचे।
 

हेलीपैड से लेकर भभौरा तक के कार्यक्रम की डिटेल

देखिए तस्वीरें व वीडियो

एक खबर में ही सारी जानकारी 
 

 

चंदौली जनपद के भभौरा गांव के निवासी भारत के रक्षा मंत्री जब पैतृक गांव पहुंचे तब ग्रामीणों ने अपने बीच पाकर अभिभूत होकर हरहर महादेव का नारा लगाकर स्वागत किया।रक्षा मंत्री ने सबसे मिलते हुए कुशल छेम भी पूछा। एक दिवसीय दौरे पर केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह चकिया स्थित अपने पैतृक गांव भभौरा में अपनी भाभी की तेरहवीं में शामिल हुए।उनके साथ नई दिल्ली से केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री डॉ. महेंद्रनाथ पांडेय भी आए हुए थे।

rajnath singh dr mn pandey

दोनों केंद्रीय मंत्री एक साथ हेलीकाप्टर से चकिया स्थित सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर में बने हेलीपैड पर उतरे। यहां से वे सीधे अपने गांव भभौरा पहुंचे।जहां कार्यक्रम में शामिल हुए और अपने निकटस्थ व परिजनों से मिलकर कुशलक्षेम लिया। यहां से रक्षामंत्री ग्रुप सेंटर में बने हेलिपैड गए।जहां हेलीकॉप्टर द्वारा वाराणसी के बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचे और फिर वहां से एयर लाइंस द्वारा दिल्ली के लिए रवाना हो गए।

rajnath singh dr mn pandey     

विदित हो कि रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के बड़े भाई काशीनाथ सिंह की पत्नी नैनतारा देवी का 19 दिसंबर को निधन हो गया था। वाराणसी के मणिकर्णिका घाट पर उनकी अंत्येष्ठि में भी शामिल होने के लिए रक्षामंत्री आए थे।

     रक्षा मंत्री के आगमन को लेकर जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे।भोज में शामिल होने वाले आमजन से लेकर खास व्यक्ति को भी घर के दोनों ओर डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर से होकर गुजारना पड़ा।  खुफिया एजेंसी के आधा दर्जन कर्मचारी हैंड मेटल डिटेक्टर के माध्यम से प्रत्येक आने जाने वाले व्यक्तियों की गहनता से जांच कर हे थे।यातायात पुलिस ने सिकंदरपुर से लेकर नौगढ़ व अहरौरा मार्ग पर आधा दर्जन बैरियर लगाने के साथ ही वाहनों का रूट डायवर्जन किया था।इस दौरान सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर छावनी में तब्दील रहा।

rajnath singh dr mn pandey

            अपने पैतृक गांव भभौरा में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पत्रकार वार्ता के दौरान पहले नव वर्ष की सभी देशवासियों एवं सेना को विशेष बधाई देते हुए कहा कि हमारी सेना बहुत ही अच्छा काम कर रही है और सीमा पर डट कर अपने जिम्मेदारियों का बखूबी निर्वहन कर रही है। उन्होंने भारत को आत्मनिर्भर होने की तरफ अग्रसर होते हुए बताया कि अब देश में भारतीयों द्वारा टैंक,गोले और मिसाइल का भी निर्माण किया जायेगा, जो देश की सेना के लिए उपयोगी होगा और उसका निर्यात भी किया जायेगा।कोरोना को लेकर पहले भी प्रधानमंत्री ने सजकता दिखाते हुए त्वरित कदम उठाये हैं और इसको लेकर देश पूरी तरह सजग है।जिसकी वैश्विक स्तर पर विभिन्न संगठनों ने भी सराहना की है।उन्होंने राहुल गांधी के पद यात्रा के सवाल पर कमेंट नहीं करने की बात करते हुए कहा कि सबको अधिकार है सब लोग अपना काम कर सकते हैं ।

rajnath singh dr mn pandey   

  कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद व भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दर्शना सिंह, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी,सूबे के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर,राज्यमंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु,राज्यमंत्री रवींद्र जायसवाल, राज्यमंत्री गिरीश चंद्र  यादव,आस पास के क्षेत्रीय विधायक  सहित अन्य पार्टी के वरिष्ठ नेता ,पदाधिकारी, कार्यकर्ता और स्थानीय लोग भी शामिल रहे।

rajnath singh dr mn pandey

rajnath singh dr mn pandey
 

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*