जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

राज्यसभा सांसद ने बांटी घरौनी, वितरण कार्यक्रम का कलेक्टर ने किया शुभारंभ

सभागार में ही राज्यसभा सांसद दर्शना सिंह द्वारा जिले के घरौनी वितरण संपन्न किया गया। इसमें लगभग जिले में 30,000 लोगों को घरौनी वितरित करने का कार्य किया गया।
 

जिले में 30000 लोगों को वितरित की जाएगी घरौनी

प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का हुआ सीधा प्रसारण

जिले के शेष लोगों को भी जल्द मिलेगी घरौनी

चंदौली जिले के जिला मुख्यालय पर घरौनी वितरण कार्यक्रम के अंतर्गत राज्यसभा सांसद दर्शना सिंह के द्वारा सभागार में क्षेत्र के लोगों को घरौनी वितरित की गयी। इस मौके पर राज्यसभा सांसद दर्शना सिंह ने कहा कि जिन लोगों की घरौनी बनने में देरी हो रही है, उनको भी जल्द ही इसका लाभ दिया जाएगा।

mp darshana singh

जिले के कलेक्ट्रेट के सभागार में आयोजित कार्यक्रम के अंतर्गत आज घरौनी वितरित करने का कार्य सुनिश्चित था, जिसके अंतर्गत सबसे पहले तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने  लाभार्थियों से सीधे बात की और अपने संबोधन में लोगों को इस घरौनी के फायदे को भी बताया। उसके बाद सभागार में ही राज्यसभा सांसद दर्शना सिंह द्वारा जिले के घरौनी वितरण संपन्न किया गया। इसमें लगभग जिले में 30,000 लोगों को घरौनी वितरित करने का कार्य किया गया।

mp darshana singh

 इस दौरान राज्यसभा सांसद दर्शना सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री द्वारा लोगों को बेरोजगारी से मुक्त करने तथा स्वरोजगार की तरफ बढ़ाने के लिए यह कदम है। इसके जरिए अब लोग अपनी घरौनी के माध्यम से कई रोजगार कर सकते हैं। इस जमीन पर बैंक उनको लोन भी दे सकता है। उन्होंने यह भी बताया कि जिस प्रकार प्रधानमंत्री ने घरौनी के लाभ गिनाकर आपको आगे बढ़ने का रास्ता दिखाया है। उनके मार्गदर्शन को के अनुसार जिले के लोग भी आगे बढ़ने का कार्य करेंगे। वहीं सबका साथ सबके विकास के साथ इस घरौनी के माध्यम से कहीं ना कहीं लोगों को सीधा फायदा जरूर होगा।

mp darshana singh

इस दौरान जिलाधिकारी ने राज्यसभा सांसद का आभार व्यक्त करते हुए लोगों को मिलने वाले लाभ के बारे में बताया और कहा कि जिन लोगों की धरौनी अभी नहीं बनी है, उनकी घरौनी जल्द से जल्द बनाकर उन्हें दी जाएगी। इस दौरान जिले के घरौनी प्रभारी के रूप में मौजूद   सुजीत जायसवाल ने चकिया के विधायक के प्रतिनिधि के रूप में अनिल चंद तिवारी तथा सदर ब्लाक के ब्लॉक प्रमुख मौजूद रहे। गांव के लोग भी घरौनी लेने के लिए आए हुए थे। सभी को जिला अधिकारी के माध्यम से घरौनी वितरित करने का कार्य किया गया।

mp darshana singh

mp darshana singh

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*