जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

राज्यसभा सांसद दर्शना सिंह ने की मुख्यमंत्री से मांग, चंदौली के किसानों के लिए मांगा सपोर्ट

दर्शना सिंह ने यह भी कहा कि जनपद में उत्पादित होने वाले काला चावल, जो कि औषधि के रूप में जाना जाता है..अगर जनपद के किसानों को इसके उत्पादन के लिए प्रोत्साहित किया जाए और उन्हें सरकार की तरफ से छूट दी जाए।
 

सांसद ने की कई मुद्दे को लेकर CM से की चर्चा

किसानों की आय दुगनी करने के लिए मांगा सहयोग

सीएम ने दिलाया इन बातों पर भरोसा

चंदौली जिले की राज्यसभा सांसद दर्शना सिंह ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिष्टाचार भेंट कर चंदौली जनपद के विकास कार्यों को लेकर कई बिंदुओं पर चर्चाएं की है।

बता दें कि राज्यसभा सांसद दर्शन सिंह ने रविवार को उत्तर प्रदेश के  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करने के बाद चंदौली के विकास कार्यों को लेकर चर्चाएं की एवं उन्होंने कहा कि  जनपद धान का कटोरा कहा और धान कई प्रकार के  उत्पादित होते है जिसके प्रोडक्शन को बेहतर बनाया जाए ताकि जनपद किसान स्वावलंबी बन सके। वहीं किसानों की आय भी दुगनी हो जाए ।

mp darshana singh
दर्शना सिंह ने यह भी कहा कि जनपद में उत्पादित होने वाले काला चावल, जो कि औषधि के रूप में जाना जाता है..अगर जनपद के किसानों को इसके उत्पादन के लिए प्रोत्साहित किया जाए और उन्हें सरकार की तरफ से छूट दी जाए तो इस चावल का उत्पादन जनपद में अधिक मात्रा में किसानों द्वारा किया जाएगा।

उन्होंने यह कहा कि मेरा द्वारा इसके मुद्दे को लेकर राज्यसभा में  चर्चाएं भी की गई है। जिस पर प्रदेश सरकार की पहल हो जाए तो जनपद अपने उत्पादन के लिए विश्व प्रसिद्ध हो सकता है और यहां  का किसान भी खुशहाल हो जाएंगे।
दर्शना सिंह की बातों को सुनने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा आश्वासन भी दिया गया कि जल्द ही इन सभी मुद्दों पर चर्चाएं कर उन्हें और बेहतर करने की दिशा में कार्य करेंगे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*