जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

सांसद दर्शना सिंह की एक और पहल, फुट ओवरब्रिज निर्माण की मांग पर दिया जोर

देश के संसद पटल पर इस समय सांसद दर्शना सिंह जनपद चंदौली के विकास को बड़ी प्रमुखता से आये दिन माननीय सभापति और केंद्रीय मंत्रीगण के बीच में रख रही है।
 

सांसद दर्शना सिंह ने संसद में उठाया मुद्दा

जनपद चंदौली में राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक्सीडेंट रोकने की पहल

भीड़भाड़ वाले इलाके में फुटओवरब्रिज निर्माण की मांग
 

देश के संसद पटल पर इस समय सांसद दर्शना सिंह जनपद चंदौली के विकास को बड़ी प्रमुखता से आये दिन माननीय सभापति और केंद्रीय मंत्रीगण के बीच में रख रही है। उनकी इस निष्ठा और सोच के लिए सभी चंदौली वासियो और पूर्वांचल के अन्य जिलों में ख़ुशी की लहर देखने को मिल रही है। काफी समय बाद ऐसा हो रहा है कि चंदौली के विकास के लिए आये दिन सदन में मांग हो रही है। 

जनपद चंदौली में देश के सबसे व्यस्ततम राष्ट्रीय राजमार्ग -19 में स्थित नवनिर्मित मेडिकल कॉलेज नौबतपुर और जिलाधिकारी कार्यालय के पास फुट ओवरब्रिज निर्माण का मुद्दा पहली बार संसद में उठा है। 

सांसद दर्शना सिंह ने चंदौली के लोगों को सघन आबादी क्षेत्र की सुविधा और दुर्घटनाओं से बचने के लिए नवनिर्मित मेडिकल कॉलेज नौबतपुर और जिलाधिकारी कार्यालय क्षेत्र में फुट ओवरब्रिज निर्माण की मांग की है।

Rajyasabha MP darshana singh

पिछले करीब कई सालो से निरंतर उठ रही मांग अब तक पूरी नहीं हो सकी है। आखिरकार इस मामले को सांसद दर्शना सिंह को संसद में भी उठाना पड़ा। सांसद ने कहा कि जिलाधिकारी कार्यालय और मेडिकल कॉलेज नौबतपुर के समीप आमजन और विद्यार्थियों का आवागमन रहता है। तथा राष्ट्रीय राजमार्ग-19 को पार करने पर निरंतर भारी वाहनों के आवागमन से दुर्घटनाएं होती रहती हैं। 

सांसद दर्शना सिंह ने संसद पटल से स्पष्ट किया कि फुट ओवरब्रिज निर्माण की मांग पिछले लगभग कई वर्षो से उठ रही है, लेकिन इस पर ध्यान नहीं दिए जाने से आम जनमानस को जानलेवा जैसी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। 

सांसद दर्शना सिंह ने बताया कि उनकी इस मांग को लेकर माननीय सभापति और केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने इस समस्या के निस्तारण के लिए सकारात्मक आश्वाशन दिया।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*