जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

राज्यसभा सांसद साधना सिंह में रेल मंत्री के सामने रखीं चंदौली जनपद की कई मांग

डॉ महेंद्र नाथ पांडेय की लोकसभा चुनाव में हार के बाद यह जिम्मेदारी राज्यसभा सांसद साधना सिंह ने उठाई है और उन्होंने चंदौली जिला मुख्यालय पर ट्रेनों के रुकने की व्यवस्था सुनिश्चित करने की बात कही है।
 

 साधना सिंह ने की रेल मंत्री से मुलाकात

चंदौली और मुगलसराय की रेल संबंधी समस्याओं पर चर्चा

रेल मंत्री ने दिया इन समस्याओं पर विचार करने का आश्वासन

चंदौली जिले की मूल निवासी और उत्तर प्रदेश से बीजेपी की राज्यसभा सांसद श्रीमती साधना सिंह ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाक़ात करके चंदौली जिले की रेलवे की कई समस्याओं पर चर्चा करके कई मांगों पर विचार करने का अनुरोध किया। जिससे कि चंदौली जिले की कई रेल संबंधी समस्याओं का समाधान किया जा सके और जनता की मांग को पूरा करके रेलवे सुविधाओं का विस्तार किया जा सके।

राज्य सभा के एकल सत्र के प्रथम दिन केंद्रीय रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव से मुलाक़ात कर दीन दयाल नगर में रेलवे कॉलोनी के रख रखाव, आरक्षण कोटा बढ़ाने, चंदौली स्टेशन पर दैनिक कामकाजी व यात्रियों के लिए कार्यालय के समय ट्रेन के परिचालन तथा मुख्य ट्रेन के ठहराव का आग्रह किया गया। जिससे इन समस्याओं कोई जल्दी से जल्दी दूर किया जा सके।

राज्यसभा सांसद के द्वारा उठाई गई समस्याओं को जायज मानते हुए उन रेल मंत्री ने सभी समस्याओं पर गंभीरता पूर्वक विचार करने का शासन दिया और कहा कि रेल अधिकारियों से बातचीत करके इस संदर्भ में जल्द से जल्द कोई निर्णय लिया जाएगा, ताकि चंदौली जनपद की इन सुविधाओं को बहाल कराया जा सके।

 आपको बता दें कि चंदौली जिला मुख्यालय पर ट्रेन को रोके जाने की मांग कई सालों से लंबित है। इसके लिए पूर्व सांसद डॉक्टर महेंद्र नाथ पांडेय ने भी पहल की थी, लेकिन अभी तक भारतीय जनता पार्टी की सरकार की ओर से इस पर कोई फैसला नहीं लिया जा सका है। डॉ महेंद्र नाथ पांडेय की लोकसभा चुनाव में हार के बाद यह जिम्मेदारी राज्यसभा सांसद साधना सिंह ने उठाई है और उन्होंने चंदौली जिला मुख्यालय पर ट्रेनों के रुकने की व्यवस्था सुनिश्चित करने की बात कही है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*