पुरानी पेंशन बहाली के लिए अटेवा पेंशन बचाओ मंच ने निकाला आक्रोश मार्च
पुरानी पेंशन बहाली की मांग
अटेवा पेंशन बचाओ मंच ने निकाली रैली
जिला मुख्यालय पर किया प्रदर्शन
चंदौली जिले में पुरानी पेंशन बहाली के लिए अटेवा पेंशन बचाओ मंच ने अब संघर्ष तेज कर दिया है। गुरुवार को अटेवा के नेतृत्व में विभिन्न संगठनों ने जिला मुख्यालय पर आक्रोश मार्च निकाला। जो धरना स्थल से शुरू होकर कलक्ट्रेट तक गया। जहां प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा गया। इसमें पुरानी पेंशन बहाली तक संघर्ष जारी रखने का निर्णय भी लिया गया।
इन दौरान वक्ताओं ने कहा कि पुरानी पेंशन सरकारी कर्मचारियों व अधिकारियों के सामाजिक सुरक्षा व सम्मान की लड़ाई है। सरकार ने इसे छीनकर एक असुरक्षित नवीन पेंशन योजना थोप दी है। इतना ही नहीं अब यूपीएस लागू कर कर्मचारियों के साथ धोखा किया जा रहा है। जबकि इसकी धनराशि कहां जा रही है। इसकी जानकारी न तो सरकार को है और न ही विभागीय अधिकारियों को है।
उन्होने कहा कि देश के करीब एक करोड़ शिक्षक, कर्मचारी और अधिकारी लगातार ओपीएस की मांग कर रहे हैं। एनपीएस में पेंशन के नाम पर नाममात्र की धनराशि मिलती है। इससे पेंशनर खुद और परिवार का खर्च चलाने में असमर्थ होता है। कहा कि पुरानी पेंशन बहाली होने तक अटेवा का संघर्ष जारी रहेगा। पुरानी पेंशन शिक्षक कर्मचारी के साथ ही देश की अर्थव्यवस्था के लिए भी हितकारी है।
इस मौके पर जिला संयोजक देवेंद्र प्रताप सिंह, कन्हैया लाल गुप्ता, संजय सिंह शक्ति, रिंकू यादव, आनंद पांडेय, संजय कुमार सिंह, निठोहर सत्यार्थी, दिवाकर सिंह, दुर्गेश कुमार सिंह, निर्मल, अरुण रत्नाकर, संजय मौर्य, मनोज कुमार, एसके शर्मा, शशि प्रकाश, भूपेंद्र सिंह, अजय यादव, मुहम्मद वकील, नितेश आदि मौजूद रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*