जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

रामकिशुन बोले- मुद्दों से भटक रहा चंदौली का चुनाव, वोटों का बिखराब बटोरने की जरूरत

चंदौली जिले के पूर्व सांसद समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता रामकिशुन यादव फिलहाल चंदौली लोकसभा के चुनाव में अपने आप को कुछ दायरे तक सीमित रखे हुए हैं।
 

रामकिशुन का दावा पांडेयजी को हराना मुश्किल काम नहीं

अगर मुद्दों पर लड़ा जाता चंदौली लोकसभा का चुनाव

नाराजगी वाले वोटों को बटोर नहीं पा रहा सपा का प्रत्याशी

हमारे समर्थकों की भी हो रही है उपेक्षा

 

चंदौली जिले के पूर्व सांसद समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता रामकिशुन यादव फिलहाल चंदौली लोकसभा के चुनाव में अपने आप को कुछ दायरे तक सीमित रखे हुए हैं। ऐसा लगता है कि पार्टी प्रत्याशी वीरेन्द्र सिंह के द्वारा कोई खास तवज्जो न दिए जाने के कारण एक ओर जहां वह नाराज से दिखायी दे रहे हैं, वहीं अपने कार्यकर्ताओं की उपेक्षा से पार्टी को हो रहे नुकसान को लेकर चिंतित हैं। चंदौली समाचार के साथ खास बातचीत में रामकिशुन यादव ने कई मुद्दों पर बेबाकी से बात की।

पूर्व सांसद समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता रामकिशुन यादव ने कहा कि चंदौली की मूल समस्याओं से ध्यान भटका कर चुनाव को किसी और दिशा में ले जाने की कोशिश हो रही है। नरायनपुर पंप कैनाल, इंडो इजराइल वेजिटेबल सेंटर, ट्रॉमा सेंटर, मुगलसराय चहनिया सड़क, टेल तक सिंचाई का पानी, चंद्रप्रभा बांध की मरम्मत, चंदौली का बदहाल पॉलिटेक्निक, जिला के सरकारी कार्यालय, जिला न्यायालय, रोडवेज बस अड्डा, सरकारी मेडिकल कॉलेज को स्वशासी करवाना, खाद की रैक, चंदासी की कोयला मंडी की बदहाली की बात आखिर इस चुनाव में क्यों नहीं हो रही है।

जो पार्टी कहेगी, वही काम करेंगे


पूर्व सांसद रामकिशुन यादव ने कहा कि जब पार्टी को उनकी जरूरत होगी, तो वह हर मोर्चे पर काम करने के लिए तैयार हैं। उनकी निष्ठा सैफई परिवार के साथ है। उन्होंने अभी 2-3 दिन पहले आजमगढ़ में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और अन्य नेताओं के साथ कई कार्यक्रमों में शिरकत करके लौटे हैं। जहां-जहां पार्टी का आदेश होता है वहां वहां रामकिशुन तैयार रहते हैं और अपने समर्थकों के साथ मौजूद रहते हैं।

चंदौली में प्रचार के सवाल पर कहा कि चंदौली जिले में भी अगर पार्टी का निर्देश होगा तो पार्टी के निर्देश के अनुसार कार्य करने को तैयार रहेंगे। राम किशुन यादव ने जोर देकर कहा कि वह समाजवादी विचारधारा से जुड़े हैं और नेतृत्व के हर फैसले को स्वीकार करते हैं। वह उन नेताओं में से नहीं है जो सबके आगे पीछे घूम कर अपना कद बढ़ाने की कोशिश करते हैं। वह लोगों के सुख-दुख में हमेशा शामिल होते हैं और अपने कार्यकर्ताओं और समर्थकों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने को तैयार रहते हैं, जब जहां जरूरत होती है वह अपने कार्यकर्ता की मदद के लिए तैयार भी रहते हैं।

बिखरे वोटों को बटोरने की जरूरत


 रामकिशुन यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी का हर फैसला उनका स्वीकार है। बस उन्हें दुख इस बात का है कि जो लोग समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ने के लिए आते हैं, वे अधिक दिनों तक पार्टी के साथ टिक नहीं पाते हैं। सभी लोगों ने अभी कुछ दिन पहले संजय चौहान का हाल देखा है। समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ने और चुनाव हारने के बाद इस चुनाव में वह भारतीय जनता पार्टी के साथ खड़े हैं। मौजूदा प्रत्याशी के बारे में भी कुछ कहा नहीं जा सकता है कि आने वाले चंद महीनों या सालों में वह कहां खड़े होंगे, क्योंकि उनका पुराना इतिहास कुछ ऐसा ही रहा है। इसीलिए सपा के वोट बिखर रहे हैं। इन वोटों को बटोरने की जरूरत है, तभी सपा चुनाव जीत पाएगी।

ऐसा होगा तो हार जाएंगे पांडेयजी


चंदौली जिले में डॉ. महेन्द्र नाथ पांडेय को चुनाव हराना आसान होता अगर समस्याओं और मुद्दों पर फोकस करके चुनाव लड़ा जाता, क्योंकि जनता में 10 सालों तक पांडेयजी की उपस्थिति कितनी रही है, ये सब जानते हैं। जनहित के मुद्दों और आंदोलनों में हमेशा चुप्पी साधने वाले पांडेयजी के खिलाफ तमाम लोग मुखर होने को तैयार हैं, लेकिन डर के मारे नहीं बोलते हैं। विपक्ष के उम्मीदवार को ऐसे लोगों का साथ देना चाहिए और साथ लेकर चुनावी मैदान में हल्ला बोलना चाहिए, तभी यह चुनाव खड़ा हो पाएगा। भाजपा की ईंट का जवाब पत्थर से देना होगा।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*