कब होगा समाधान : डीएम साहब इधर भी दीजिए ध्यान, समाधान दिवस पर भी नहीं होता समाधान
5 साल से अपनी शिकायत लेकर दौड़ रहा है राम प्यारे
गोलाबाद गांव के राम प्यारे को मिला है पट्टा
इस बार भी नहीं है कब्जा मिलने की उम्मीद
चंदौली जिले में संपूर्ण समाधान दिवस लोगों के लिए उलझन दिवस बनकर रह गया है। लंबी दूरी से फरियाद लेकर आने वालों को समस्या के समाधान की बजाय बार-बार तारीख ही मिल रही है। ऐसे में उनका इस आयोजन से भरोसा टूटने लगा है।
आपको बता दें कि शनिवार को नौगढ़ में संपूर्ण समाधान दिवस का हाल भी ऐसा ही रहा। फरियादियों की भीड़ में गोलाबाद गांव का रामप्यारे भी था। बोला हमारी भी पर्ची बना दीजिए। प्रार्थना पत्र पर मोहर लगने के बाद रामप्यारे जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे के पास पहुंचा। प्रार्थना पत्र देकर कहा - साहब। इस बार तो कार्रवाई कर दीजिए। मैं 5 साल से दौड़ रहा हूं। मुझे 2008 से पट्टे की जमीन पर कब्जा नहीं मिल रहा है। साहब ने कागज आगे बढ़ा दिया।
वही मलेवर गांव की मंगरी ने बताया कि मेरी जमीन आराजी नंबर 96 पर मनबढ़ पड़ोसी ने कब्जा कर लिया है। खाली करने की बात कहने पर लोग मारपीट करते हैं। कभी कूड़ा फेंकते हैं तो कभी गोबर डाल देते हैं। देवरा गांव के नरेंद्र, रामबचन और दूधनाथ ने साहब को बताया कि बारह बीघा 12 विश्ववा, पांच धूर जमीन लोगों ने कब्जा कर लिया है। इस मामले में तीन बार समाधान दिवस पर प्रार्थना पत्र दे चुके हैं। आज फिर आना पड़ा है। बोझ गांव के दुलारे ने बताया कि पड़ोसियों से रास्ते का विवाद चल रहा है। थाना से लेकर तहसील तक दौड़ रहे हैं। न जाने कब इंसाफ मिलेगा।
एसडीएम कक्ष के पास बनाया गया था काउंटर
फरियाद लेकर आने वाले लोगों के प्रार्थना पत्रों को लेकर उनको पर्ची दिया गया। इसके लिए एसडीएम कक्ष के पास काउंटर बनाया गया था। यहां मौजूद कर राजस्व कर्मी लोगों के प्रार्थना पत्र लेकर तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस की रसीद थमा रहे थे। सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर 2 बजे तक चले समाधान दिवस में हर बार की तरह प्रार्थना पत्र देकर राहत मिलने की उम्मीद लेकर फरियादी लौट गए।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*