जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

राष्ट्रीय एकता दिवस के रुप में मनाएं सरदार पटेल की 150वीं जयंती, UP पुलिस आयोजित करेगी 'रन फॉर यूनिटी'

इस वर्ष, लौह पुरुष सरदार पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर, उत्तर प्रदेश में एकता, अखंडता और राष्ट्रीय समरसता का संदेश गूंजेगा।
 

UP सरकार ऐसे दे रही है एकता, अखंडता का संदेश

आज लौह पुरुष सरदार पटेल की 150वीं जयंती

पूरे यूपी में 'रन फॉर यूनिटी' का आयोजन

पुलिस ने जनभागीदारी की अपील की

चंदौली जिले में आज  'रन फॉर यूनिटी' होने जा रही है। हर साल 31 अक्टूबर का दिन भारत के पहले उप-प्रधानमंत्री और गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के रूप में 'राष्ट्रीय एकता दिवस' के तौर पर मनाया जाता है। इस वर्ष, लौह पुरुष सरदार पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर, उत्तर प्रदेश में एकता, अखंडता और राष्ट्रीय समरसता का संदेश गूंजेगा। यूपी पुलिस, सरदार पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में पूरे राज्य में 'रन फॉर यूनिटी' (#RunForUnity) का भव्य आयोजन कर रही है।

अलीनगर थाने पर विशेष आयोजन
चंदौली में भी इस राष्ट्रीय पर्व को उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। जनपद वासियों से अपील की गई है कि वे आज, 31 अक्टूबर 2025 को प्रातः 8:45 बजे थाना अलीनगर पर आयोजित होने वाले 'रन फॉर यूनिटी' कार्यक्रम में उत्साहपूर्वक सहभागिता करें और राष्ट्र की एकता के प्रति अपना संकल्प प्रकट करें।

इस आयोजन का उद्देश्य देश की एकता और अखंडता को सुनिश्चित करना है, जैसा कि स्वयं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी कहा था कि आज के दिन एक खास परेड होनी चाहिए, जिसमें केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPFs) और राज्यों के पुलिस बलों का सम्मान हो। इस तरह का आयोजन सरदार पटेल के राष्ट्र निर्माण के संकल्प को दर्शाता है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*