जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

कर्मचारी कल्याण निगम के लाखों रुपये गबन का मामला, राइस मिल से वसूली के लिए RC जारी

चंदौली जिले के पीडीडीयू नगर के कर्मचारी कल्याण निगम के लाखों रुपये गबन का मामला प्रकाश में आया है। जांच में गड़बड़ी सामने आने पर जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे ने कार्रवाई की है।
 

लाखों के गबन का मामला उजागर

आर्य राइस मिल पर जिलाधिकारी की सख्त कार्रवाई

जिले के अन्य राइस मिलरों में मचा हड़कंप

चंदौली जिले के पीडीडीयू नगर के कर्मचारी कल्याण निगम के लाखों रुपये गबन का मामला प्रकाश में आया है। जांच में गड़बड़ी सामने आने पर जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे ने कार्रवाई की है।

आपको बता दें कि जिलाधिकारी ने सदर विकास खंड के मैढ़ी ग्राम स्थित आर्य राइस मिल प्रोपराइटर रेखा सिंह पत्नी गिरीश सिंह की ओर से कर्मचारी कल्याण निगम के 3074378 लाख रुपये धान के गबन के मामले में धनराशि वसूल करने को आरसी जारी किया है। डीएम की इस कार्रवाई से राइस मिलरों में खलबली मची है।

बताते चलें कि जिलाधिकारी ने गबन की गई धनराशि का वसूली करने के लिए आरसी जारी किया है। साथ ही आर्य राइस मिल को प्रतिबंधित कर दिया है। सभी सरकारी विभाग में कार्य करने के लिए प्रतिबंध लगा दिया गया है। शिकायत थी कि एफसीआई में प्रतिबंध लगाने के बावजूद भी उक्त मिल में धान की कुटाई की जा रही है। एफसीआई की बोरी में पैक करके दूसरे राइस मिल के नाम पर एफसीआई डिपो व्यासनगर में चावल पहुंचाया जा रहा है।

इस संबंध में एडीएम सुरेंद्र सिंह ने बताया कि जिले में राइसमिल के विरुद्ध वसूली के लिए आरसी जारी की गई है।


 

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*